Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवलोहानी जी ने आज़ाद भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लोहानी जी ने आज़ाद भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आजाद भारत के पहले स्टीम इंजन को एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर उतारा गया है। आजाद 7200 डब्ल्यूपी को बृहस्पतिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेलवे बोर्ड अध्यक्ष श्री अश्वनी लोहानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्रालय की योजना है कि पर्यटकों को लुभाने के लिए भाप इंजनों को फिर से शुरू किया जाए। ऐतिहासिक धरोहर को जीवित कर लोगों को इससे रूबरू कराया जाए।

दरअसल, भारतीय रेल अपना 63 वां रेल सप्ताह मना रहा है। इस कार्यक्रम के तहत छुक-छुक ट्रेन चलाई जा रही है। रेल बोर्ड के अध्यक्ष श्री अश्वनी लोहानी ने बताया कि 7200 डब्ल्यूपी आजाद इंजन अमेरिका से मंगाया गया था। इसके लिए 15 अगस्त 1947 को अमेरिकी कंपनी से समझौता हुआ था। इसलिए इसका नाम भी आजाद रखा गया।

खास बात ये है कि इसमें दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए खास तरीके से कोच तैयार किया गया है। ये भाप इंजन आग और पानी से चलता है, जो लोगों को काफी रोमांचित व आकर्षित करता है। इस ट्रेन को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच चलाया गया।

इससे पूर्व यह ट्रेन 2011 में चली थी। रंग दे बसंती, गुरू, राइफल मैन जसवंत सिंह रावत फिल्म में आजाद ट्रेन की झलक देखने को मिली थी। नई दिल्ली स्टेशन पर इस मौके पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार