Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवगीतकार समीर का नाम गिनीज़ बुक में

गीतकार समीर का नाम गिनीज़ बुक में

मशहूर गीतकार अनजान के बेटे समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 4000 से भी ज्यादा गाने लिखकर एक नया रिकॉर्ड बनया है, ऐसा रेकॉर्ड अभी तक किसी भी गीतकार के खाते में दर्ज नहीं है।

समीर की इस बेमिसाल उपलब्सधि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में दर्ज हो चुका है। समीर ऐसे पहले गीतकार हैं, जिनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ है। मुंबई में एक पंचसितारा होटल में कार्यक्रम का आयोजन करके उनका नाम इस रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

हालांकि गिनीज बुक में फिल्मी गीतकार या गीत लिखने की कोई श्रेणी नहीं थी, लेकिन गिनीज़ बुक की टीम को जब समीर की इस उपलब्धि के बारे में जानकारी मिली तो गीतकार की एक नई श्रेणी बनाकर समीर का नाम शामिल किया गया। समीर ने एक ही निर्माता के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में भी गाने लिखे हैं। उन्होंने निर्माता वासु भगनानी के लिए 25 फिल्मों में गाने लिखे हैं। वासु भगनानी की फिल्म कुली नंबर-1 से लेकर फिल्म वेलकम टु कराची तक सभी फिल्मों में गाने लिखे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार