Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपमाधुरी की गुलाबी गैंग पूरी तरहसे तैयार

माधुरी की गुलाबी गैंग पूरी तरहसे तैयार

माधुरी दीक्षित की फिल्म गुलाब गैंग का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मां दुर्गा के अवतार में दिख रही हैं। लाल-पीले बैकग्राउंड में सजे माधुरी के इस आक्रामक रूप ने लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर और उत्सुकता पैदा कर दी है। इससे पहले भी इस फिल्म को दो पोस्टर जारी हो चुके हैं, उन दोनों पोस्टर में भी माधुरी का उग्र रूप दिखा था।

अनुभव सिन्हा निर्मित इस फिल्म में जूही चावला भी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल हैं। अनुभव सिन्हा की भी बतौर निर्माता यह पहली फिल्म है। फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन है। कहा जा रहा है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म गुलाब गैंग की कहानी यूपी के बुलंदशहर के गुलाबी गैंग की है, जो कि महिलाओं के अधिकार के लिए जाना जाता है, जिसकी अध्यक्ष संपत पाल है। फिल्म में जूही चावला एक नेता के रोल में है, वह पहली बार पर्दे पर निगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। माधुरी दीक्षित की इस पारी को बॉलीवुड की तीसरी पारी कहा जा रहा है। माधुरी ने साल 2007 में यश चोपड़ा की फिल्म आज नच ले से वापसी की थी।

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार