मुंबई। मध्य रेल के उपनगरीय खण्डों पर अनुरक्षण कार्य चलने के कारण 23 अगस्त को को निम्न अनुसार मेगा ब्लाक परिचालित किया जायेगा।
मेन लाईन
ठाणे–कल्याण डाउन फास्ट लाइन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक
सुबह 9.37 बजे से दोपहर 2.25 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की गाडियों अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप एवं मुलुंड स्टेशनों पर रूकेंगी एवं ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर चलायी जाऐगी जो कि ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी तथा अपने गंतव्य स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।.
सुबह 10.46 बजे से दोपहर 3.28 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की गाडियॉं अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा मुंलुड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर एवं कुर्ला स्टेशनों पर रूकेगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी।
सुबह 11.21 बजे से दोपहर 2.43 बजे तक ठाणे से प्रस्थान करने वाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ ठाणे-कल्याण के बीच डाउन स्लो लाइन पर चलाई जायेगी।
एक्सप्रेस गाड़ी का पुनःनिर्धारण
16345 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-तिरुवनंतपुरम नेत्रावती एक्सप्रेस गाड़ी (निर्धारित प्रस्थान सुबह 11.40 बजे) दिनांक 23.8.2015 को अपने पुन:निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी।
हार्बर लाइनः
मस्जिद–चुनाभट्टी एवं वडाला रोड-माहिम अप तथा डाउन हार्बर लाइनों पर
सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक
सुबह 10.48 बजे से दोपहर 3.33 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अंधेरी/बांद्रा को छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन की सभी सेवाएं तथा सुबह 10.40 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक अंधेरी/बांद्रा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं निरस्त रहेगी।
सुबह 11.09 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली सभी सेवाएं तथा सुबह 10.08 बजे से सायं 2.49 बजे तक वाशी/बेलापुर/पनवेल से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली सेवाएं निरस्त रहेगी। ब्लाक के दौरान पनवेल-कुर्ला (प्लेटफार्म क्र.8) के बीच विशेष सेवाएं चलाई जाएगी।
हार्बर लाइन यात्रियों को सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक पश्चिम रेलवे तथा मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गयी है। ब्लाक के परिणाम स्वरूप अन्य दिनों की तुलना में उपनगरीय गाडियों में अधिक भीड़-भाड़ हो सकती है। यात्रियों अनुरोध है कि वे लोकल गाडियों के फुट-बोर्ड, रूफ टॉप एवं खचा-खच भरी लोकल मे यात्रा न करे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग दें।