Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeविशेषनई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेले में श्री ब्रजेश राजपूत को शिवना सम्‍मान

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेले में श्री ब्रजेश राजपूत को शिवना सम्‍मान

शिवना प्रकाशन द्वारा नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान पर आयोजित विश्‍व पुस्‍तक मेले में हॉल क्रमांक 8 में साहित्‍य मंच पर आयोजित शिवना सम्‍मान समारोह में पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत को अम्‍बादत्‍त भारतीय स्‍मृति शिवना सम्‍मान प्रदान किया गया।

शिवना प्रकाशन द्वारा प्रति वर्ष दिये जाने वाले तीन सम्‍मानों में इस वर्ष सम्‍मानों के लिये साहित्‍यकारों के नाम चयन हेतु जो समिति बनाई गई थी उस समिति ने ”अम्‍बादत्‍त भारतीय स्‍मृति शिवना सम्‍मान” हेतु पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत को उनकी पुस्‍तक ‘चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग’ हेतु चयनित किया था । आयोजन समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी के कुठालिया, वरिष्‍ठ पत्रकार श्री राहुल देव तथा वरिष्‍ठ साहित्‍यकार श्री प्रेम जनमेजय अतिथि के रूप उपस्थित थे।

अतिथियों ने शॉल श्रीफल पुष्‍प गुच्‍छ तथा सम्‍मान पत्र भेंट कर श्री ब्रजेश राजपूत को तीसरा अम्‍बादत्‍त भारतीय स्‍मृति सम्‍मान प्रदान किया। श्री ब्रजेश राजपूत ने इस अवसर पर अपनी पुस्‍तक को लेकर कई रोचक बातें उपसिथत श्राेताओं के साथ साझा कीं। इस अवसर पर बोलते हुए श्री प्रेम जनमेजय ने साहित्‍य तथा पत्रकारिता के बीच के रिश्‍तों तथा समाज से उनके संबंधों की विस्‍तार से चर्चा की। श्री राहुल देव ने ब्रजेश राजपूत की पुस्‍तक को अत्‍यंत रोचक तथा उपयोगी बताते हुए पुस्‍तक के बारे में चर्चा की। श्री बी के कुठालिया ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि इस प्रकार की पुस्‍तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी साबित होती हैं। कार्यक्रम के आरंभ में अति‍थियों का स्‍वागत श्री नीरज गोस्‍वामी श्रीमती इस्‍मत ज़ैदी श्रीमती वंदना अवस्‍थी तथा श्री शहरयार खान ने किया। संचालन पंकज सुबीर ने किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार