‘स्टार इंडिया’ अपने हिन्दी चैनल ‘लाइफ ओके’ का नाम बदलकर ‘स्टार भारत’ करने जा रहा है। 15 अगस्त को एक संगीतमयी कार्यक्रम के साथ नए नाम की शुरुआत होगी। यह दूसरा मौका है जब नेटवर्क इस चैनल का नाम बदलने जा रहा है, इससे पहले वर्ष 2011 में इसे ‘स्टार वन’ की जगह ‘लाइफ ओके’ के नाम किया गया था। वर्ष 2016 में ‘स्टार इंडिया’ ने चैनल के लुक से लेकर इसकी प्रोग्रामिंग में काफी बदलाव किया था, लेकिन यह प्रोग्रामिंग चली नहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्टार भारत’ में अधिकांश पुराने शो जैसे- ‘मे आई कम इन मैडम’, ‘शेर-ए-पंजाब’, ‘ रंजीत सिंह’ और ‘चंद्रकांता’ बंद कर दिए जाएंगे, जबकि ‘सावधान इंडिया’ और ‘गुलाम’ चलते रहेंगे। चैनल नए शो- ‘आयुष्मान भव:’, ‘क्या हाल पांचाल’ और ‘शतरंज’ भी लेकर आने वाला है।
गौरतलब है कि स्टार नेटवर्क ने शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2004 में ‘स्टार वन’ लॉन्च किया था। इसने कई लोकप्रिय शो जैसे- ‘खिचड़ी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’,‘नच बलिये’ और ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ जैसे शो बनाए थे। बाद में इसकी प्रोग्रामिंग में काफी बदलाव किए गए और आखिर में वर्ष 2011 में इसे ‘लाइफ ओके’ के रूप में रीब्रैंड कर दिया गया।