Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeआपकी बातनेताजी जयंती, अर्थात 'पराक्रम दिवस' विशेषःअंग्रेजों का भारत में प्रवेश

नेताजी जयंती, अर्थात ‘पराक्रम दिवस’ विशेषःअंग्रेजों का भारत में प्रवेश

ईस्ट इंडिया कंपनी
२४ सितंबर १५९९ को शुक्रवार था. इस दिन, लंदन के फाउंडर्स हॉल में, इंग्लैंड के ८० व्यापारी इकट्ठा हुए थे. १५९९ का इंग्लैंड, यह शेक्सपिअर का इंग्लैंड था. ‘एज यू लाइक इट’ और ‘हेम्लेट’ के कारण पूरे इंग्लैंड में शेक्सपिअर का नाम चर्चा में था. नाट्य, नृत्य, संगीत के वे दिन थे. किंतू इस वातावरण में भी इन व्यापारियों में से अनेक, समुद्रपार व्यापार करने का साहस और रुचि रखते थे. इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे लंदन के तत्कालीन ‘लॉर्ड मेयर’ अर्थात महापौर, सर निकोलस मूसली ! इन व्यापारियों ने भारत की समृद्धि के अनेक किस्से सुन रखे थे. भारत से व्यापार कर के यूरोप के अनेक देश कैसे तरक्की कर रहे हैं, यह भी उनको दिख रहा था. स्वाभाविकत: इन सब की भारत के साथ व्यापार करने की इच्छा थी.

इस बैठक में शामिल उन ८० व्यापारियों को यह यत्किंचित भी आभास नहीं था कि उनकी इस बैठक से, भविष्य में भारतीय उपमहाद्वीप का इतिहास और भूगोल दोनों बदलने जा रहा है !

इन व्यापारियों ने इस बैठक में तय किया, कि इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ (प्रथम) के पास वे अपनी कंपनी प्रारंभ करने की अर्जी देंगे. इस कंपनी का नाम रहेगा- लंदन की ईस्ट इंडिया कंपनी.

क्वीन एलिजाबेथ (प्रथम) ने इस अर्जी पर निर्णय लेने में लगभग पंधरा महीने लगाए. और सन १६०० के अंतिम दिवस, अर्थात ३१ दिसंबर को रानी ने कंपनी को मान्यता दी. साथ ही १५ वर्ष के लिये पूर्व की दिशा में व्यापार करने का एकाधिकार भी इस कंपनी को दिया. उन दिनों, रानी की भाषा में पूर्व का अर्थ होता था, केप ऑफ गुड होप से आगे का क्षेत्र. अर्थात अफ्रीका से पूरब की ओर का सारा क्षेत्र. जब इस कंपनी को चार्टर मिला, तब इसमें २१८ लोग शेअर होल्डर थे. कंपनी का पंजीकृत नाम था- ‘Governor and Company of Merchants of London, Trading into the East Indies.’ हालांकि कंपनी का प्रचलित नाम हुआ ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’.

आगे चलकर सन् १६९५ में ५ सितंबर को एक और ईस्ट इंडिया कंपनी बनी, जिसका पंजीकृत नाम था ‘The English Company, Trading to the East Indies’. इसे इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी कहा गया. मात्र १० वर्षों में यह दोनों कंपनियां मर्ज हुईं और २९ सितंबर १८०५ को दोनों को मिलाकर एक नई कंपनी बनी- ‘The United Company of Merchants of England, Trading to the East-Indies’ ये सारे कागजों के खेल थे. ये नई कंपनी भी ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ कहलाई.

इस कंपनी में एक गवर्नर और २४ लोगों की कमिटी रहती थी, जो कंपनी की सारी गतिविधियां देखती थी. क्रिस होल्टे अपने ब्लॉग में लिखते हैं, “ईस्ट इंडिया कंपनी यह आज के कॉर्पोरेट्स के लिये मॉडेल कंपनी थी. यह असाधारण सच था, क्यों कि इस कंपनी के पास अपनी फौज थी, यह अपने बूते पर विदेशी संबंध बनाती थी, इसने खुद अपनी लडाईयां भी लडी. लडाईयां जीतने के लिये और जमीन की चौथ वसूलने के लिये घूस दी…ऐसा सब इसने किया. नीति, नियम तो इसके कोष्ठक में थे ही नहीं.” लगभग १०० वर्षों के इसके इतिहास में इसके मुख्यालय में मात्र ३५ स्थायी कर्मचारी थे.

कपडा, मसाले आदी वस्तुओं के व्यापार के लिये बनी यह कंपनी, बाद में व्यापार के साथ बहुत कुछ करने लगी. कंपनी की अधिकृत स्थापना हुई थी, ३१ दिसंबर १६०० को. इसके ८ वर्ष बाद अर्थात, गुरुवार २४ अगस्त सन् १६०८ को ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज, सूरत के किनारे पर लगा. इस जहाज का कप्तान था विलियम हॉकिन्स. उन दिनों सूरत पर मुगलों का राज था और दिल्ली में मुगल बादशाह जहाँगीर बैठा था. किंतू ईस्ट इंडिया कंपनी ने मुगल बादशाह से अधिकारिक भेट की सन् १६१२ में. इसके पहले १६११ में कंपनी ने अपना पहला कारखाना लगाया, भारत के पूर्व तट पर, आंध्र प्रदेश के मछलीपटनम में और अगले ही वर्ष १६१२ के पश्चिमी किनारे पर, सूरत में कंपनी ने दूसरा कारखाना खोला.

इसी वर्ष १६१२ में थॉमस रो ने दिल्ली में मुगल बादशाह जहाँगीर से भेंट की. और बादशाह से, ‘जहां जहां मुगल सत्ता है, वहां वहां कंपनी को कारखाने लगाने की अनुमती तथा व्यापार करने का एकाधिकार’ मांगा. बदले में ईस्ट इंडिया कंपनी, बादशाह को यूरोप की विशेष वस्तुएं बेचेगी, ऐसा प्रस्ताव दिया. जहाँगीर बादशाह ने लगभग तीन वर्ष के पश्चात इस प्रस्ताव को स्वीकार किया.

ब्रिटन की रानी एलिजाबेथ ने कंपनी को १५ वर्ष तक पूर्व के देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया था. १६०९ में कंपनी के प्रमुख ‘जेम्स द वन’ ने, रानी से बात कर के कंपनी को अनिश्चित काल तक व्यापार करने का चार्टर (लाइसेंस) दिलाया.

भारत में अंग्रेजों की प्रमुख स्पर्धा पोर्तुगीज व्यापारियों से थी. बाद में फ्रेंच और डच भी इस स्पर्धा में शामिल हुए. पोर्तुगीज लगभग सौ वर्षों से भारत के साथ व्यापार कर रहे थे. भारत के पश्चिमी तट पर उन्होंने अपना स्थान बनाया था. गोवा उनके कब्जे में था और नीचे कालीकट से लेकर उपर, दमन दीव तक उन्होंने व्यापार का एक तंत्र बनाया था. अंग्रेज तुलना में नये थे. इसलिये उन्होंने पश्चिमी तट के साथ, भारत के पूर्व तट पर अपने व्यापारी ठिकाने बनाएं. कलकत्ता में व्यापारी केंद्र खोला और इसी बंगाल से सत्ता का रास्ता भी बनाया.

आगे जब १६६१ में पोर्तुगाल के राजा की लडकी, कॅथरीन ब्रिगेंजा का विवाह इंग्लंड के राजपुत्र चार्ल्स (द्वीतीय) के साथ हुआ, तो भारत के अंग्रेजों को, अर्थात ईस्ट इंडिया कंपनी को, पोर्तुगीजों की सत्ता वाला मुंबई (तत्कालीन बाँबे) द्वीप दहेज में मिला. कंपनी ने १६६५ तक मुंबई को, एक बडे व्यापारी केंद्र के रूप में प्रस्थापित किया.

कंपनी के अफसर, मुगल बादशाह जहाँगीर को खुश रखने का हर प्रयास कर रहे थे. *अंग्रेजों का, जहाँगीर के दरबार में तैनात राजदूत थॉमस रो, ने इस बारे में बहुत कुछ लिख रखा है. ये अंग्रेज बादशाह जहाँगीर को और उसके कुछ सरदारों को विलायती लडकियां भेंट करते थे.* १६१७ में भारत आए हुए, कंपनी के ‘एने’ जहाज से तीन महिलाएं भी भारत पहुंची. ये तीनों कंपनी के बनाए हुए कानून को तोडकर भारत पहुंची थी. ये थी – मरियम बेगम, फ्रांसेस स्टील और श्रीमति हडसन. इनमें से फ्रांसेस स्टील यह ब्रिटिश जहाज पर प्रवास के समय में ही गर्भवती थी. उसी जहाज से चलने वाले रिचर्ड स्टील से उसने गुप्त रूप से विवाह किया था. उसका बच्चा भारत की भूमि पर पैदा होने वाला दूसरा अंग्रेज था. ये फ्रांसेस स्टील, दो वर्ष तक जहाँगीर बादशाह के अंत:पुर में रही. शायद यह मरियम बेगम से उसकी नजदीकी के कारण हुआ होगा. मरियम बेगम यह आर्मेनियन ईसाई थी और वह भी जहाँगीर के अंत:पुर में उसकी रखेली बनकर रही थी. यह सिलसिला आगे भी चलता रहा.

इन सब से खुश होकर, जहांगीर के बाद दिल्ली की गद्दी पर बैठे शाहजहाँ बादशाह ने १६३४ में अंग्रेज व्यापारियों को, बंगाल प्रांत में मुक्त व्यापार करने की अनुमती दी. आगे चलकर सन् १७१६ में, तत्कालीन मुगल बादशाह फर्रुख सियार ने अंग्रेजों के व्यापार से सारे कर हटा लिये. इसके एवज में उसको अंग्रेजों ने दिये, मात्र ३,००० रुपये ! इस करमुक्त व्यापार का अंग्रेजों को बहुत लाभ हुआ और ठीक चालीस वर्ष के अंदर, अर्थात १७५७ में प्लासी की लडाई जीतकर उन्होंने बंगाल पर कब्जा कर लिया. *अर्थात व्यापार, और व्यापार के माध्यम से जमीनी सत्ता हथियाने के लिये अंग्रेजों ने छल, कपट, व्यभिचार, भ्रष्टाचार, लड़ाई… सारे रास्ते अपनाए.*

भारत की लूट….

भारत से संबंध आने के बाद, अंग्रेजों के शब्दकोष में हिंदी व अन्य भारतीय शब्द प्रवेश करने लगे. अब तो ‘जुगाड’, ‘दादागिरी’, ‘ सूर्य नमस्कार’, ‘अच्छा’, ‘चड्डी’ आदि शब्द भी ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष में अपना स्थान बनाए हुए हैं. किंतू *इस ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल होने वाला पहला हिंदी शब्द कौन सा था?

वह शब्द था… ‘लूट…!’

विलियम डार्लिंपल (William Darlymple) ने ईस्ट इंडिया कंपनी पर एक विस्तृत पुस्तक लिखी है ‘The East India Company : The Original Corporate Riders’ इस पुस्तक में वे लिखते हैं –

_“One of the very first Indian words to enter the English language was the Hindustani slang for plunder: “loot”. According to the Oxford English Dictionary, this word was rarely heard outside the plains of north India until the late 18th century, when it suddenly became a common term across Britain.”_

ऐसा कहते हैं कि ईस्ट इंडिया कंपनी पर इंग्लैंड की संसद का नियंत्रण था. यदि यह सच है, तो *ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को जो जी भरकर लूटा है, उसमें इंग्लैंड की संसद अर्थात ब्रिटिश शासन भागीदार था.*

क्रिस व्होल्टे लिखते हैं, _“The East India Company would have a tradition of smuggling, piracy, trafficking, all kinds of fraud, privatizing government functions, private militaries and looting. All enabled by that first charter.”_
(In his blog ‘Holte’s Thoughts’ on Sunday, August 6, 2017)

क्रिस होल्ट आगे लिखते हैं, _The reality of East India Company, was that it was basically an organization of pirates, privateers in that everything they did was ‘legal’, at least from the point of view of the British Crown._

अंग्रेज कितने लुटेरे थे, ये उन्होंने भारत के एक हिस्से, बंगाल पर हुकूमत कायम करते ही साथ दिखा दिया. १७५७ में प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब को परास्त करने के बाद अंग्रेजों ने कोई विवेक नहीं दिखाया, और न हीं ‘सोफेस्टिकेशन’. उन्होंने तो ठेठ लुटेरों के जैसे, बंगाल के पूरे खजाने को १०० जहाजों में भरा और गंगा में, नवाब महल से, कलकत्ता के उनके मुख्यालय, ‘फोर्ट विलियम’ में पहुंचाया.

उन दिनों बंगाल देश का संपन्न प्रांत था. बंगाल का खजाना अत्यंत समृद्ध था. ऐसे भरे पूरे खजाने का अंग्रेजों ने क्या किया ?

इसमें का अधिकतम हिस्सा इंग्लैंड पहुंचाया गया, और उसी पैसों के एक बडे हिस्से से, इंग्लैंड के वेल्स प्रांत में स्थित पोविस के किले का जीर्णोद्धार किया गया.* इस किले का मालकाना हक, बाद में रोबर्ट क्लाईव के परिवार के पास आया.

बंगाल की इस लूट के बाद भी, सत्ता में होने के कारण अंग्रेज, बंगाल को निचोडते रहे, और ज्यादा लूटते रहे. किंतू कुछ ही वर्षों बाद जब बंगाल का महाभयानक सूखा पडा, तब इन अंग्रेज शासकों ने क्या किया ?

कुछ नहीं ! कुछ भी नहीं..!!

१७६९ से १७७१ यह तीन वर्ष भयानक सूखे के रहे. लेकिन आज लोकतंत्र का दंभ भरने वाले अंग्रेजों ने क्या किया ? लूटे हुए खजाने का एक छोटा हिस्सा भी सूखाग्रस्तों को दिया ?

उत्तर नकारात्मक है.

इस महाभयानक सूखे में लगभग एक करोड लोगों की जानें गईं. अर्थात एक तिहाई जनसंख्या मारी गई. लेकिन कंपनी, बंगाल का सारा राजस्व इंग्लैंड भेजती रही, और बंगाल में लोग मरते रहे. क्रिस होल्टे लिखते हैं, _“The East India Company was devoted to organized theft. Bengal’s wealth rapidly drained into Britain.”_

बंगाल में सूखे के कारण हुई मौतें यह प्राकृतिक आपदा नहीं थी, यह था नरसंहार !

अमेरिका के UCLA कॉलेज के Social Sciences के वेब पेज पर लिखा है,
_“Years of its administration were calamitous for the people of Bengal. The Company’s servants were largely a rapacious and self-aggrandizing lot, and the plunder of Bengal left the formerly rich province in a state of utter destitution. The famine of 1769-70, which the Company’s policies did nothing to alleviate, may have taken the lives of as many as a third of the population.” In other words, genocidal”_

मेथ्यु व्हाइट यह प्रख्यात अमेरिकन इतिहासकार हैं. वर्ष २०११ में उन्होने एक पुस्तक लिखी, जिसकी चर्चा सारे विश्व में हो रही हैं. पुस्तक हैं – The Great Big Book of Horrible Things. इस पुस्तक में उन्होने विश्व की १०० सबसे ज्यादा क्रूरतापूर्ण घटनाओं का वर्णन किया हैं. इस सूची में चौथे क्रमांक पर हैं, अंग्रेजों की हुकूमत में भारत में पडा अकाल..! इस विपदा मे, मेथ्यु व्हाइट के अनुसार २ करोड़ ६६ लाख भारतियों की मृत्यु हुई थी. इसमे द्वितीय विश्व युध्द के समय बंगाल के अकाल में मृत ३० से ५० लाख भारतीयों की गिनती नहीं हैं. अर्थात भारत में अंग्रेजी सत्ता के रहते ३ करोड़ से ज्यादा भारतीयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने भी वर्ष १७६९ के अकाल में मरने वालों की संख्या १ करोड़ से ऊपर बताई हैं. बंगाल उन दिनों अत्यंत उपजाऊ और समृध्द प्रदेश माना जाता था. ऐसे बंगाल में इतनी ज्यादा संख्या में लोक भूखमरी से मारे गए, यह समझ से बाहर हैं.

अकाल यह तो प्राकृतिक आपदा थी. इसमे भला अंग्रेजी हुकूमत का क्या कसूर.? ऐसा प्रश्न सामने आना स्वाभाविक हैं. किन्तु इस संदर्भ में प्रख्यात इतिहासकार एवं तत्ववेत्ता विल ड्यूरांट लिखते हैं –

_“भारत में १७६९ में आए महाभयंकर अकाल की जड़ में निर्दयता से किया गया शोषण, संसाधनों का असंतुलन और अकाल के समय में भी अत्यंत क्रूरता से वसूल किए गए महंगे कर थे. अकाल के कारण हो रही भुखमरी से तड़पते किसान कर भरने की स्थिति में नहीं थे. किन्तु ऐसे मरणासन्न किसानों से भी अंग्रेज़ अधिकारियों ने अत्यंत बर्बरतापूर्वक कर वसूली की.“_

जिस भ्रष्टाचार के द्वारा अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से भारत में सत्ता हथियाई, उसी भ्रष्टाचार की घुन, कंपनी को बडी संख्या में लगी थी. कुछ अनुपात में तो, प्रारंभ से ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों को व्यक्तिगत कमाने की छूट दे रखी थी. अन्यथा इतने साहसी, कठिन और अनिश्चित अभियान पर कर्मचारी मिलना, कंपनी को कठिन जा रहा था.

राबर्ट क्लाईव ने सारे छल कपट का प्रयोग कर के बंगाल की सत्ता हथियाई थी. उसके बाद अंग्रेजों ने बंगाल को जी भर के लूटा. इस लूट का एक बडा हिस्सा रॉबर्ट क्लाईव के पास गया. वो जब ब्रिटन वापस गया, तब उसके व्यक्तिगत संपत्ती की कीमत आंकी गई थी – २,३४,००० पाउंड. तत्कालीन युरोप का वह सबसे अमीर व्यक्ति बन गया था. प्लासी की लडाई में जीतने के बाद, बंगाल के नवाब का जो खजाना, कंपनी के पास पहुंचा, उसकी कीमत आंकी गई थी, २५ लाख पाउंड.

अर्थात आज के दर से निकालें तो प्लासी की लडाई के बाद कंपनी को मिले थे २५ करोड पाउंड और रॉबर्ट क्लाईव को मिले थे २.३ करोड पाउंड !

स्टर्लिंग मीडिया के चेयरमन एवं प्रख्यात पत्रकार मेहनाज मर्चंट ने इस संदर्भ काफी खोजबीन कर के लिखा हैं, जो देश के अधिकतम बुध्दीजीवियों को स्वीकार्य हैं. मर्चंट लिखते हैं, _*“१७५७ से १९४७ इन १९० वर्षों में अंग्रेजों ने भारत की जो लूट की हैं, वह २०१५ के विदेशी मुद्रा विनिमय के आधार पर ३ लाख करोड़ डॉलर होती हैं. इसकी तुलना में १७३८ में नादिरशाह ने दिल्ली लूटी थी, उसकी कीमत, १४,३०० करोड़ डॉलर छोटी लगाने लगती हैं.*_

अंग्रेजों की इस लूट में, उन्होने भारतीय सैनिकों का उपयोग, पूरी दुनिया में अलग अलग लोगों से लड़ने में किया, उसका समावेश नहीं हैं. *ब्रिटिश हुकूमत ने, पूरे विश्व पर अपना दबदबा कायम करने के लिए भारतीय सैनिकों को दुनिया के कोने कोने में लड़ने के लिए भेजा.* यह सूची लंबी चौड़ी हैं. चीन में १८६० और १९०० – १९०१, इथिओपिया में १८६७ – ६८, मलाया में १८७५, माल्टा में १८७८, इजिप्त में १८८२, सूडान में १८८५ और १८९६, ब्रम्ह्देश (म्यानमार) में १८८५, पूर्व अफ्रिका में १८९६, १८९७ और १८९८; सोमालीलैंड में १८९० और १९०३ – ०४, तिब्बत में १९०३. इन युद्धों के अलावा प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में लाखों भारतीय जवान, अंग्रेजों की सेना से लड़े. किसी भी प्रकार के कठिन युद्ध में, अंग्रेज़ अफसर, भारतीय सैनिकों को ही भेजते थे. इथिओपिया के अबिसिनीया में कैद अंग्रेजों को छुड़ाने के लिए १२,००० भारतीय सैनिक भेजे गए थे. इजिप्त के विद्रोह को कुचलने के लिए ९,४४४ सैनिक भेजे गए. ब्रम्ह्देश के युद्ध में भेजे गए सात में से छह भारतीय सैनिक युद्ध में या बीमारी से, मारे गए. ऐसे लगभग सभी युध्दों में भारतीय सैनिकों की असीम हानि हुई.

उन्नीसवी शताब्दी के अंत में अंग्रेजों के पास ३ लाख २५ हजार की खड़ी फौज थी. इन में से दो तिहाई सैनिकों को भारत के कर दाताओं के पैसों से ही वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाती थी. भारत में तैनात अंग्रेज़ सैनिकों को वेतन तो भारत से मिलता ही था, साथ ही सेवानिवृत्ति के पश्चात का सारा खर्चा भी भारत से ही किया जाता था. और फिर ये सब करते हुए, भारतीय सैनिक और अंग्रेज़ सैनिकों में बहुत ज्यादा असमानता रहती थी. उनके वेतन मे, पदोन्नति मे, सुख-सुविधाओं में, रेशन-पानी में खूब अंतर रहता था. कितना भी शौर्य दिखाया, तो भी भारतीय सैनिक कभी भी अंग्रेज़ सैनिक की बराबरी नहीं कर सकता था.

भारत छोड़ते समय अंग्रेजों के सेना प्रमुख थे, जनरल आचीनलेक. उन्होने प्रकट रूप से कहा हैं, की *‘प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में यदि हमारे साथ भारतीय सैनिक नहीं होते, तो हमे जीतना संभव नहीं था’*.

संक्षेप मे, अंग्रेज़ अठारवी और उन्नीसवी शताब्दी में विश्व के पटल पर महाशक्ति थे, तो भारतियों की बदौलत. किन्तु अंग्रेजों ने हमे क्या दिया…? *जब अंग्रेज़ भारत आए, तो वर्ष १७०० में, विश्व व्यापार में भारत की हिस्सेदारी २५% से ज्यादा, अर्थात एक चौथाई थी. उस समय इंग्लैंड का वैश्विक व्यापार में हिस्सा था, मात्र २%. १७०० में इंग्लैंड का कुल आर्थिक उत्पादन मात्र २०० मिलियन पाउंड से भी कम था. किन्तु भारत छोड़ने के बाद, वर्ष १९५० में कुल आर्थिक उत्पादन हो जाता हैं २०० बिलियन पाउंड्स से भी ऊपर..! अर्थात भारत को उपनिवेश बनाकर, इंग्लैंड ने, मात्र २५० वर्षों में अपना कुल आर्थिक उत्पादन एक हजार गुना से भी ज्यादा बढ़ाया ! और भारत की स्थिति क्या थी ? वर्ष १९५० में, विश्व व्यापार में भारत की हिस्सेदारी रह गई थी ३% से भी कम.

अंग्रेज़ो ने हमे खूब लूटा. जी भर के लूटा. और ऊपर से तुर्रा ये, की हम तो भारत की भलाई कर रहे थे.
– लेखक राष्ट्रवादी विषयों और ऐतिहासिक घटनाओं पर लिखते हैं)

_(आगामी ‘विनाशपर्व’ इस पुस्तक के अंश)_
#पराक्रम_दिवस; #स्वराज्य75; #स्वराज्य@75; #Parakram_Divas; #Swarajya75
References –
1. Between Monopoly and Free Trade : The English East India Company. – Emily Erikson
2. The East India Company : The World’s Most Powerful Corporation – Tirthankar Roy
3. Landmarks in the Constitutional History of India – Atul Chandra Patra
4. The Anarchy – William Darlymple
5. Pirates, Loot and the East India Company – Holte’s Thoughts (His blog on August 6th, 2017)
6. The East India Company : The Original Corporate Riders – William Darlymple
7. The Great Big Book of Horrible Things – Matthew White
8. An Era of Darkness : The British Empire in India – Shashi Tharoor

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार