बच्चों की मनपसंद सीरीज ‘किसना’ इन गर्मियों की छुट्टियों में एक बार फिर लाया है असीमित रोमांच और उत्साह। 10 मई से शुरू हुई इस सीरीज में बच्चे किसना और उसके दोस्त राधिका, सुद्दी, बल्लू और टोटो के नए रोमांचक कारनामे में उन्हें दुष्ट राजा दुर्जन और उसके सहयोगी त्रिकाल का मुकाबला करते हुए देख सकते हैं।
किसना एक बालक है, जो आनंद नगरी के शांति प्रिय लोगों के बीच पला और बढ़ा है। राजा दुर्जन अंधेर नगरी का दुष्ट राजा है, जो प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर और समृद्ध आनंद नगरी पर कब्जा करना चाहता है। इसमें राजा दुर्जन का साथ दे रहा है जादूगर त्रिकाल, जो अपने जादू से आनंद नगरी की शांति को भंग करने के लिए नई मुश्किलें खड़ी करता रहता है। युवा सुपरहीरो किसना ही अपने गृह नगर को दुष्ट राजा दुर्जन और उसकी गलत योजनाओं से सुरक्षित रख रहा है। राजा दुर्जन और त्रिकाल मिलकर आनंदनगरी के लोगों को परेशान करने और इस शांत शहर पर कब्जा करने के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। किसना अपनी समझबूझ, बहादुरी और चालाकी से यह सुनिश्चित करता है कि उसका शहर व वहां रहने वाले लोग किसी भी तरह के जोखिम से दूर व सुरक्षित रहें। दुष्ट राजा के खिलाफ लड़ाई में उसका साथ दे रहे हैं उसके दोस्त, माता-पिता और आनंदनगरी के निवासी। फिल्म निर्माता केतन मेहता ने इसका निर्माण किया है। इस सीरीज का प्रसारण डिस्कवरी किड्स पर हर दोपहर 2 बजे और शाम 6 बजे से किया जा रहा है। किसना के नए ऐपिसोड में अपने पसंदीदा सुपरहीरो को उसका शहर बचाने के लिए नई चुनौतियों का सामना करते हुए देखा जा सकता है।