यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल को संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन के. सी. के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। �काठमांडो निर्वाचन क्षेत्र 10 से उम्मीदवार राजन को 20,392 मत मिले जबकि प्रचंड के नाम से जाने जाने वाले पुष्प कमल दहल को 12,852 मत ही मिले। इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीसरे उम्मीदवार सीपीएल-यूएमएल के सुरेंद्र मानंधर को 13,615 मत मिले।�
प्रचंड 2008 में इसी सीट से बड़े अंतर से जीते थे। उस समय राजन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। प्रचंड सिराहा निर्वाचन क्षेत्र 5 से भी उम्मीदवार है जहां वह मतगणना में अब तक सबसे आगे चल रहे हैं।�
इससे पहले प्रचंड की पार्टी ने संविधान सभा के चुनावों के शुरुआती परिणामों में तीसरे स्थान पर पिछड़ने के बाद चुनाव में साजिश का आरोप लगाते हुए मतगणना निलंबित किए जाने की मांग की थी।�
इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त नील कांत उप्रेती ने बताया कि मतों की गिनती का काम ''पारदर्शी तरीके से हो रहा है और यह जारी रहेगा।''