Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचप्रभुजी ने रेल यात्रा और सुहानी बनाई

प्रभुजी ने रेल यात्रा और सुहानी बनाई

भारतीय रेलवे ने तीन नई सुविधाएं शुरू की हैं। ई-टिकट पर ऑनलाइन बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने और ट्रेन के भीतर 25 तरह की चाय की सुविधा के साथ ही यात्रियों को बेड रोल अपने घर ले जाने की परमिशन दी गई है।

ई-टिकट का बोर्डिंग स्‍टेशन : ई-टिकट बुक कराने वाले यात्री अब बोर्डिंग स्‍टेशन चेंज करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इसके लिए बुक टिकट हिस्‍ट्री में नई व्‍यवस्‍था करके दी है। ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले यात्री अपने बोर्डिंग स्‍टेशन में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा टिकट पर दर्ज स्‍टेशन से आगे वाले स्‍टेशनों पर मिल सकेगी। इससे पहले ई-टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटर पर टिकट का प्रिंट और आईडी दिखाने के बाद सुविधा का लाभ मिल पाता था। लेकिन अब इसे आईआरसीटीसीपोर्टल के साथ ही लिंक कर दिया गया है।

इसके लिए आईआरसीटीसी की साइट पर बुक हिस्‍ट्री में जाएं और बुक टिकट ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें। नीचे दिए गए चेंज बोर्डिंग पॉइंट पर क्लिक करें। जब आप स्‍टेशन चुन लें तो चेंज बोर्डिंग पर क्लिक करें ये बातें ध्‍यान रखें : बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने के बाद पुराने बोर्डिंग से यात्रा करने पर जुर्माना लगेगा। कोई भी यात्री एक बार बोर्डिंग स्‍टेशन बदल सकेगा। हां, अगर टिकट जब्‍त हो चुका है तो बोर्डिंग स्‍टेशन में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। बेड रोल घर ले जाने वाले की सुविधा भी शुरू: रेलवे ने बेड रोल की सुविधा चेन्‍नई में शुरू कर दी गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने चेन्‍नई के तम्‍बरम स्‍टेशन पर इस सुविधा की शुरुआत की। अब उम्‍मीद की जा रही है कि दिल्‍ली में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।

इस योजना के तहत 140 रुपए देकर यात्री चादर और तकिया ल सकते हैं। इसके अलावा 110 रुपए देकर यात्री एक कंबल भी खरीद सकता है। खास बात यह है कि सफर के बाद आप इन्‍हें अपने साथ घर भी ले जा सकेंगे।

25 तरह की चाय: रेल में अच्‍छी चाय न मिलने की शिकायत काफी यात्रियों को रहती थी, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कह पाएंगे। आईआरसीटीसी अब 25 तरह की चाय ट्रेन में उपलब्‍ध कराने जा रहा है। इनमें आम पापड़ चाय, नींबू चाय, हरी मिर्च चाय, अदरक-तुलसी चाय, शहद-अदरक-नीबू चाय आदि शामिल हैं। इस योजना का विस्‍तार आगे चलकर 12,000 रूटों पर किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए मोबाइल एप्‍प लॉन्‍च किया है, जिस पर आप चाय का ऑर्डर दे सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार