Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीपाकिस्तान में हिंदू लड़की के अपहरण के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन

पाकिस्तान में हिंदू लड़की के अपहरण के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन

पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाए जाने और मुस्लिम शख्स से शादी कराने के विरोध में लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और भारतीयों द्वारा पाकिस्तान हाईकमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस मामले में भारत ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। पाकिस्तान के सिंध में रहने वाली अल्पसंख्यक हिंदू महक कुमारी का धर्मांतरण कराने के बाद उसकी मुस्लिम आदमी से शादी कराने का मामला सामने आने के बाद इसके काफी तूल पकड़ा था। प्रदर्शन के दौरान पीड़िता को न्याय दिए जाने की मांग भी की गई।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 14 साल की महक कुमारी का कुछ दिनों पहले अपहरण कर लिया गया था, वह नौंवी कक्षा की छात्रा थी। उसके बाद उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया, इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें वह अमेरात शरीफ में एक मौलाना के साथ दिखाई दी और वीडियो में दावा किया गया कि महक को एक मुस्लिम युवक अली रजा सोलंगी से प्यार हो गया और उसने धर्म परिवर्तन की इच्छा जताई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक हिंदुओं द्वारा फेसबुक पेज बनाया गया है जिसमें जबरन धर्मांतरण कराने की 50 से ज्यादा घटनाओं का जिक्र किया गया है। जारी की गई सूची में पहले नंबर पर कोमल का नाम है जो पाकिस्तान के टैंडो अलियार इलाके की रहने वाली है।

पाकिस्तान में जबरन मुस्लिम बनाई गई 50 हिंदू लड़कियों की सूची

पाकिस्तानी हिंदुओं का फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Hindus.pak

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार