मुंबई। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई के दादर स्थित रेल मंत्री कैम्प कार्यालय में 23 मई, 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये विभिन्न महत्त्वपूर्ण रेल योजनाओं का शुभारम्भ किया। इनमें भारतीय रेल के ट्रैकमैन, की-मैन तथा गश्तीदल के लिए अधिकतम श्रम दक्षता की दृष्टि से रीडिज़ाइन्ड उपकरणों की लॉन्चिंग, हैंड हेल्ड टर्मिनलों के ज़रिये अनारक्षित रेल टिकटों की बिक्री के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ, चौकीदार रहित रेल समपारों पर संरक्षा में सुधार के लिए पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा भारतीय रेल के दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई तथा दिल्ली-सिकंदराबाद सेक्टरों में वैकल्पिक ट्रेन आरक्षण की सुविधा वाली ‘विकल्प’ योजना का विस्तार शामिल है।
इस कार्यक्रम के दौरान माननीय रेल मंत्री द्वारा गैंगमैनों को टूल किट प्रदान किये गये तथा विभिन्न नवीनतम सुविधाओं एवं सेवाओं वाली योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री ए. के. श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में माननीय रेल मंत्री द्वारा हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई गई तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को मुंबई के दादर स्थित रेल मंत्री कैम्प कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सम्बोधित किया गया।