उदयपुर ।
श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने विगत 21 फरवरी 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पूर्व में राज्य सरकार के कलेण्डर में महावीर जयन्ती का अवकाश 4 अप्रेल कर रखा था जिसे 3 अप्रेल को करने का आग्रह किया था।
श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने बताया कि इस पर शासन सचिव जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने राज्यपाल की आज्ञा से पूर्व में घोषित 4 अप्रेल के अवकाश को निरस्त करते हुए सोमवार- 3 अप्रेल 2023 को महावीर जयन्ती का सरकारी अवकाश घोषित किया है।
जैन युवा परिषद के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सार्वजनिक अवकाशों की एक सूची जारी की जाती है, इस वर्ष 2023 की जारी सूचि में “महावीर जन्म जयंती” का सार्वजनिक अवकाश दिनांक 4 अप्रैल को सूचीबद्ध किया गया है लेकिन जैन परम्परा के तिथि अनुसार भगवान महावीर का जन्म चैत्र षुक्ला त्रयोदशी को हुआ जो कि इस वर्ष 3 अप्रैल को है।
श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने बताया कि जैन समाज “केन्द्र सरकार” से संपर्क कर प्रयास किया जा रहा है कि केन्द्रीय अवकाश भी 3 अप्रैल को घोषित किया जाए।