पिछले कुछ वर्षो से मराठी फिल्मों ने बेहतरीन कंटेंट दर्शकों को दिया है, यही कारण है कि रीजनल सिनेमा में मराठी फिल्मों की अपनी एक अलग पहचान है। 21 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही रोमांटिक मराठी फ़िल्म “तुझ्यात मी” का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा हैं मुम्बई के सहारा स्टार होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही। फ़िल्म में शक्तिवीर धिराल, प्राजक्ता शिंदे, भरत गणेशपुरे और हिना पंचाल ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है।
सोमैया फिल्म्स के बैनर तले निर्मित मराठी फिल्म “तुझ्यात मी” 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। निर्माता पीयूष आंबटकर और पी. एस. आंबटकर की इस रोमांटिक फिल्म के निर्देशक डॉ. शंकर चौधरी, क्रिएटिव डायरेक्टर संजीव मोरे हैं।
निर्देशक डॉ शंकर चौधरी ने कहा कि इस फ़िल्म को बनाने में फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया। निर्माता, कलाकारों, सभी टेक्नीशियन ने सहयोग दिया और फ़िल्म बन गई। संगीतकार राज प्रकाश ने बहुत अच्छा म्युज़िक दिया है। प्राजक्ता शिंदे ने गजब का काम किया है। हिना ने तो अपने डांस और अदाओं से ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। चंद्रपुर में 50 डिग्री सेल्सियस की बेहद गर्मी में शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग रहा लेकिन टीम ने सहयोग दिया। सभी से अपील करूंगा कि लोग सिनेमाघरों में जाकर फ़िल्म देखें।
अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे ने बताया कि मैं इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। फ़िल्म का नाम ही काफी रोमांटिक है जिसका अर्थ है “तू मुझमें है”। इस फ़िल्म में मैं रानी नाम की एक चुलबुली लड़की का किरदार निभा रही हूं। मैं असल जीवन मे भी काफी बबली किस्म की लड़की हूँ और यह किरदार भी मेरी तरह है।
प्राजक्ता शिंदे ने आगे कहा कि इस फ़िल्म के लिए मैं निर्माता निर्देशक को धन्यवाद कहना चाहूँगी। इसमें काम करने का अनुभव यादगार और शानदार रहा। हालांकि चंद्रपुर की बेपनाह गर्मी में शूटिंग करना बड़ा चुनौती भरा था लेकिन मेरे सह कलाकार और सभी टेक्नीशियन ने साथ दिया। फ़िल्म में गुंडों के साथ मेरा एक एक्शन दृश्य है, वह मैं एक्शन मास्टर दीपक शर्मा की वजह से कर पाई। कोरियोग्राफर डी सी डेविड का भी शुक्रिया। मुझे लगता है कि ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।”
हिना पंचाल ने इसमे एक डांस नम्बर किया है और उन्होंने इस अवसर पर अपने गीत पर डांस भी किया। उन्होंने कहा कि वह इस फ़िल्म और इस सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। मेरे फैंस के लिए एक यह शानदार तोहफा है।
इस फिल्म के संगीतकार राज प्रकाश है जिन्हे 2014 में बेस्ट अपकमिंग म्यूजिक कंपोजर का अवार्ड मिल चुका है। तुझ्यात मि का संगीत बहुत ही मधुर है इस फिल्म का संगीत अल्ट्रा म्यूजिक ने रिलीज किया है। इस फिल्म का आइटम सॉन्ग सोनीची जवानी बहुत हिट हो रहा है। यह गाना आदर्श शिंदे ने गाया है। संगीतकार राज प्रकाश के संगीत निर्देशन में अब तक सोनू निगम, जावेद अली, शान , विक्रांत भारतीय, अमन त्रिखा, नक्काश अज़ीज़, अलका याग्निक, साधना सरगम, मधुश्री, अनूप जलोटा, आदर्श शिंदे, वैशाल म्हाडे, आनंदी जोशी लगभग सभी सिंगर गाना गा चुके हैं। फिल्म तुझ्यात मि के सभी गाने बहुत ही मधुर है। जिसे आप सभी ओ टी टी प्लेटफार्म पर भी सुन सकते है ।
फ़िल्म की कहानी प्रेम धिराल ने लिखी है, पटकथा, संवाद डॉ. शंकर चौधरी द्वारा लिखित हैं। डीओपी रोहित येवले और शैलेन्द्र पांडे, ईपी अमोल गायकवाड़, कला निर्देशक मो. इकबाल शेख और तरूण विश्वास हैं। फ़िल्म के संगीत निर्देशक राज प्रकाश, सिंगर्स आदर्श शिंदे, वैशाली माडे, स्वप्निल बंदुदकर, आनंदी जोशी, ऐश्वर्या भंडारी, गीतकार प्रशांत मुदपुवार और शक्तिवीर धिराल हैं। फ़िल्म का संगीत अधिकार अल्ट्रा म्यूजिक मराठी के पास है।
इस फिल्म के संगीतकार राज प्रकाश है जिन्हे 2014 में बेस्ट अपकमिंग म्यूजिक कंपोजर का अवार्ड मिल चुका है। तुझ्यात मि का संगीत बहुत ही मधुर है इस फिल्म का संगीत अल्ट्रा म्यूजिक ने रिलीज किया है। इस फिल्म का आइटम सॉन्ग सोनीची जवानी बहुत हिट हो रहा है। यह गाना आदर्श शिंदे ने गाया है। संगीतकार राज प्रकाश के संगीत निर्देशन में अब तक सोनू निगम, जावेद अली, शान , विक्रांत भारतीय, अमन त्रिखा, नक्काश अज़ीज़, अलका याग्निक, साधना सरगम, मधुश्री, अनूप जलोटा, आदर्श शिंदे, वैशाल म्हाडे, आनंदी जोशी लगभग सभी सिंगर गाना गा चुके हैं। फिल्म तुझ्यात मि के सभी गाने बहुत ही मधुर है। जिसे आप सभी ओ टी टी प्लेटफार्म पर भी सुन सकते है ।