Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतव्यंग्य संगोष्ठी एवं गोइन्का साहित्य पुरस्कार समारोह

व्यंग्य संगोष्ठी एवं गोइन्का साहित्य पुरस्कार समारोह

मुंबई। श्री श्यामसुन्दर गोइन्का, प्रबंध न्यासी, कमला गोइन्का फाउंडेशन ने बताया कि फाउंडेशन एवं मुंबई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में व्यंग्य संगोष्ठी तथा पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई विश्वविद्यालय के दीक्षांत सभागृह में 25 अगस्त 2018 को शाम 4:00 बजे से होगा. प्रथम सत्र में व्यंग्य संगोष्ठी ‘हिंदी व्यंग्य को समृद्ध करने में मुंबईकर का योगदान’ पर वरिष्ठ व्यंग्यकार तथा ‘व्यंग्य-यात्रा’ के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय का बीज व्याख्यान होगा तथा देश के नामचीन व्यंग्यकार डॉ. सूर्यबाला, सुभाष काबरा, संजीव निगम, डॉ. अनंत श्रीमाली, वागीश सारस्वत एवं डॉ. जवाहर चौधरी व्यंग्यपाठ करेगें. समापन वक्तव्य प्रो. डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय देगें।

द्वितीय सत्र में साहित्यिक पुरस्कारों के वितरण समारोह में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. जवाहर चौधरी को ‘स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार’ तथा सुप्रसिद्ध महिला साहित्यकार श्रीमती मधु कांकरिया को ‘रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार’ से पुरस्कृत किये जायेंगे।

श्री कन्हैयालाल सराफ, समारोह के संयोजक, ने जानकारी दी कि समारोह की अध्यक्षता करेगें श्री विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ साहित्यकार व नवनीत के संपादक, समारोह के मुख्य अतिथि होगें प्रो सुहास पेडणेकर, कुलपति मुंबई विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि होगें श्री सुन्दरचन्द ठाकुर, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं नवभारत टाइम्स के संपादक।

संपर्क
कैलाश जाटवाला
न्यासी, कमला गोइन्का फाउंडेशन
9324279179

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार