मुंबई। श्री श्यामसुन्दर गोइन्का, प्रबंध न्यासी, कमला गोइन्का फाउंडेशन ने बताया कि फाउंडेशन एवं मुंबई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में व्यंग्य संगोष्ठी तथा पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई विश्वविद्यालय के दीक्षांत सभागृह में 25 अगस्त 2018 को शाम 4:00 बजे से होगा. प्रथम सत्र में व्यंग्य संगोष्ठी ‘हिंदी व्यंग्य को समृद्ध करने में मुंबईकर का योगदान’ पर वरिष्ठ व्यंग्यकार तथा ‘व्यंग्य-यात्रा’ के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय का बीज व्याख्यान होगा तथा देश के नामचीन व्यंग्यकार डॉ. सूर्यबाला, सुभाष काबरा, संजीव निगम, डॉ. अनंत श्रीमाली, वागीश सारस्वत एवं डॉ. जवाहर चौधरी व्यंग्यपाठ करेगें. समापन वक्तव्य प्रो. डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय देगें।
द्वितीय सत्र में साहित्यिक पुरस्कारों के वितरण समारोह में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. जवाहर चौधरी को ‘स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार’ तथा सुप्रसिद्ध महिला साहित्यकार श्रीमती मधु कांकरिया को ‘रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार’ से पुरस्कृत किये जायेंगे।
श्री कन्हैयालाल सराफ, समारोह के संयोजक, ने जानकारी दी कि समारोह की अध्यक्षता करेगें श्री विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ साहित्यकार व नवनीत के संपादक, समारोह के मुख्य अतिथि होगें प्रो सुहास पेडणेकर, कुलपति मुंबई विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि होगें श्री सुन्दरचन्द ठाकुर, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं नवभारत टाइम्स के संपादक।
संपर्क
कैलाश जाटवाला
न्यासी, कमला गोइन्का फाउंडेशन
9324279179