Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Home Blog Page 1807

महिला पहलवान दिव्या ने 3 मिनट में पुरुष पहलवान को धूल चटाई

लखनऊ महोत्सव के तहत गुरुवार को हरीशचंद्र इंटर कॉलेज में हुए दंगल में दिल्ली की दिव्या का दम सब पहलवानों पर भारी पड़ा। अखाड़े में ताल ठोक रहे कई पुरुष पहलवानों के होश तब फाख्ता हो गए, जब दिव्या ने उन्हें कुश्ती की चुनौती दे डाली। कुश्ती लड़ने को तैयार हुए कौशल नाम के पहलवान को दिव्या ने महज तीन मिनट में ही धूल चटा दी। दिव्या के दांव के आगे पुरुष पहलवान का कौशल धरा रह गया। दिव्या ने इस प्रतियोगिता में 18 हजार रुपये का इनाम भी जीता।

विदेशों में भी पटखनी दे रही हैं दिव्या: दिव्या ने बताया कि उन्होंने मंगोलिया में हुई प्रतियोगिता में दूसरा तो यूरोप में हुई चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया। फिलहाल वह मिनी ओलिंपिक में जाने की तैयारी कर रही हैं।

हरीशचंद्र इंटर कॉलेज में रामचंद्र पहलवान अखाड़ा की ओर से हुई पुरुष और महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार को आकर्षण का केंद्र बनी। अखाड़े में झांसी की बालजी ने दिल्ली के धीरज को हराकर 21 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में जीते। प्रतियोगिता में कुल 35 मुकाबले हुए। ढोल की गूंज के बीज हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हुई कुश्ती में दिल्ली के मनदीप ने मथुरा के जय सिंह को हराकर 11 हजार रुपये जीते।

इसी क्रम में विवेक यादव ने अजय को शिकस्त देकर 11 हजार, विनीत यादव ने राजीव को परास्त कर 5100, धीरेंद्र ने शिवा को पटखनी देकर 1100 रुपये जीते। उधर, कई मुकाबले बराबरी पर भी छूटे। इसमें नंदनी और शालू, गरिमा और सोनिका, मेघना और संतोष, चंदन और अशोक थे। वहीं, महिलाओं की कुश्ती में बनारस की पूजा यादव ने सोनिका को भांगड़ी पटखनी देकर 1100 रुपये जीते। सोनाली सरकार ने नीलम तोमर को पटखनी दी।

महिला कुश्ती के लिए रिश्तेदारों का विरोध: वाराणसी से आईं सोनाली सरकार राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि परिवारवाले महिला कुश्ती के लिए तैयार हो जाते हैं पर रिश्तेदार और पड़ोसी महिलाओं की इसमें साझेदारी को सही नहीं मानते। कई बार उन्होंने इसका विरोध भी किया। परिवार में उनकी बहन नंदिनी भी पहलवान हैं।

साभारः नवभारत टाईम्स से

.

तेजपाल और पीड़िता के इ मेल से तेजपाल की बेशर्मी सामने आई

तहलका के एडिटर तरुण तेजपाल और उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सहकर्मी के बीच ईमेल जंग अचानक तेज हो गई, क्योंकि दोनों के बीच हुई बातचीत का एक टुकड़ा लीक हो गया है।

19 नवंबर को तेजपाल ने युवती को मेल लिखा था, जिसका जवाब 20 नवंबर को भेजा गया। बुधवार को तेजपाल का पहला मेल लीक हो गया, जिसके बाद युवती ने उनकी सफाई का कड़ाई से विरोध किया। ईमेल के जरिए हुई गोपनीय बातचीत के अंशः

तेजपाल का ईमेल युवती को (19 नवंबर)

सफाईः मुझे माफ कर दो, जो मेरे गलत फैसले के कारण तुम्हें इतना तनाव झेलना पड़ा। लेकिन मैं तुम्हें यकीन दिलाना चाहता हूं कि यह मेरे लिए भी हर तरह से उतना भी दर्दनाक था…मुझे यह जानना ही होगा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई।

तहलका और महिला संवाददाताओं परः मैंने हर मंच पर तहलका की महिला संवाददाताओं और संपादकों के काम को सराहा है और व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा उनसे दूर ही रहा हूं।

उस शाम परः जैसा कि तुम्हें याद होगा, उस शाम हमारी बातचीत का संदर्भ कुछ अलग था। हम सेक्स की इच्छा और पार्टनर से धोखे को लेकर हंसी मजाक में बात कर रहे थे। इसी अच्छे मूड के बीच वो घटना हुई थी। मुझे जरा अंदाजा नहीं था कि तुम अपसेट हो और न ही ऐसा लगा कि वो तुम्हारी मर्जी के खिलाफ हुआ। अगली रात जब तुमने आकर मुझे बोला, तब मुझे इस बात का अहसास हुआ। मैं दो वजहों से सदमे में था। पहला, इसलिए क्योंकि तुम्हें लगा कि मैंने जोर-जबर्दस्ती की और दूसरा इसलिए कि मैंने काफी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाया।

माफीः तुमने साफ कर दिया कि मैंने स्थिति को सही तरह से नहीं समझा और मैं इस पर सवाल भी नहीं करूंगा। मैं तुम्हारे दुख और गुस्से को भी कम करके नहीं आंक रहा। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा पल था। सब कुछ गलत हो गया। लोगों से लेकर सिद्धांतों तक, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय हैं, मैंने उन्हीं को चोट पहुंचाई। मैं तुमसे माफी मांगता हूं और इसे भूलने का आग्रह करता हूं। अगर तुम चाहूं, तो मैं तुम्हारी मां से मिलकर उनसे भी माफी मांगूंगा। मैं चाहता हूं कि तुम तहलका में काम करना जारी रखो और शोमा को रिपोर्ट करो, जैसा कि करती आई हो। मेरी सजा मैं भुगत रहा है और अंतिम पल तक भुगतता रहूंगा।

युवती का जवाबी ईमेल (20 नवंबर)

उस शाम परः उस रात होने वाली बातचीत का संदर्भ न अलग था और न फ्लर्ट के लहजे में था। आप सेक्स और इच्छाओं की बात कर रहे थे, जो आप मेरे साथ आम तौर पर हमेशा करते थे। दुर्भाग्य से आपने मेरे काम के बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि अगर आपको मेरे लेखन कार्य का अंदाजा होता, यह अहसास होना आसान रहता कि आप मुझे इस तरह यौन रूप से प्रताड़ित नहीं कर सकते और अगर ऐसा हुआ, तो मैं चुप्पी साधे गायब नहीं हो जाऊंगी। मैं आपसे रेप सर्वाइवर की स्टोरी पर बात करना चाहती थी। आपने मुझे ऑफिस में बुलाया, जहां लाइट बंद थी और आप सोफे पर लेटे थे। मैंने आपसे पूछा भी था कि क्या मैं लाइट जलाऊं, तो आपने मना कर दिया। मैं उसी कमरे में आपके साथ कुर्सी पर बैठी और आपको वो स्टोरी बताई।

इसमें राजी न होने का सवाल ही नहीं उठता। जैसे ही आपने मुझ पर हाथ रखा, मैंने आपसे रुकने की गुहार लगाई थी। मैं हर उस शख्स और सिद्धांत का जिक्र किया, जो हमारे लिए अहम थे। आपकी बेटी, आपकी पत्नी, शोमा, मेरे पिता, सभी। मैंने यह तक बताया कि आप मेरे बॉस हैं और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन आप नहीं माने। वास्तव में उसी रात आप और आगे बढ़े, मुझे प्रताड़ित करने की कोशिश की। तहलका की एडिट मीटिंग में हमने कई बार इस मुद्दे पर बात की कि ऐसा क्या है, जो इंसान को शैतान में तब्दील कर देता है। आपने कई बार खुद इस पर कई स्टोर करवाईं। यही होता है दानव होना। जवाब में ना सुनने के लिए तैयार न होना।

तेजपाल की बेटी को बताने परः यह बात आपकी बेटी को बताने को लेकर न केवल आप मुझ पर चिल्लाए, बल्कि अगली सुबह टेक्‍स्ट मैसेज करके यहां तक कहा कि मुझे यकीन नहीं, तुमने इतनी छोटी सी बात उसे कैसे बताई। आपने कहा था कि यह पिता-पुत्री के रिश्ते को न समझने की वजह से है।

निराशाः तरुण, मुझे यकीन नहीं आता कि आपने अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ ऐसा किया, जो आपकी बेटी की दोस्त भी है। और इसे आप छोटी सी बात कहते हैं। तहलका जिस चीज के लिए खड़ा होता रहा है, उसे लेकर यह कैसी नासमझी है?

माफी परः दुर्भाग्य से उससे माफी मांगने की आपकी इच्छा भी यही दिखाती है कि आप ऐसा मानते हैं कि पुरुषों को महिलाओं के शरीर पर सारे अधिकार हैं। वो लोग जिनसे आपको माफी मांगनी चाहिए, वे तहलका के कर्मचारी हैं, क्योंकि आपने उनका और मेरा भरोसा तोड़ा है। आगे मुझसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत की कोशिश मत कीजिएगा। जब आपने मेरा भरोसा तोड़ा और मेरे शरीर के साथ खिलवाड़ किया, तो यह अधिकार खो दिया।

.

बूगी वूगी की वापसी 10 लाख के साथ

छोटे पर्दे पर खूब प्रसिद्ध हुआ शो ‘बूगी-वूगी’ और तड़क-भड़क के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस बार बूगी-वूगी शो में विजेता के लिए 10 लाख रुपए नगद पुरस्कार रखा गया है, जिसके लिए 16 युवा डांसर इसमें हिस्सा लेंगे।

आर एंड एन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शनिवार से शुरू हो रहा है। इस बार भी निर्णायक मंडल में जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रिकी बहल की तिकड़ी मौजूद रहेगी, जबकि सागरुन मेहता और 12 वर्षीय अभिनेता रक्षित वाही इस नृत्य संगीत शो के प्रस्तोता होंगे।

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एवं व्यापार प्रमुख स्नेहा राजानी ने कहा कि इस सत्र में यह शो पूरी तरह मस्ती और मनोरंजन से परिपूर्ण रहेगा। राजानी ने एक वक्तव्य में कहा कि बूगी-वूगी का यह सत्र पहले से कहीं ज्यादा भव्य और बेहतर होगा, क्योंकि इस बार हम 16 बेहद प्रभावशाली और ऊर्जावान डांसर पेश करने वाले हैं, जिनका एकमात्र लक्ष्य हमारे दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करना है।

.

बाबा रामदेव पर दर्ज होंगे 32 और मामले!

योगगुरु रामदेव पर 32 मुकदमे और कायम कराने के लिए हरिद्वार प्रशासन ने उत्तराखंड शासन से अनुमति मांगी है।  हरिद्वार जिला  प्रशासन ने 32 मुकदमे अनुमति के लिए शासन को रेफर किए थे। जबकि हाल ही में दर्ज कराए गए 81 मुकदमों में रामदेव से उनका पक्ष मांगा गया है।

शासन की अनुमति मिलने पर 32 मुकदमे दर्ज होते ही रामदेव पर ‘मुकदमों का सैकड़ा’ पार हो जाएगा।  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में घूम घूमकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे बाबा रामदेव पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी हफ्ते मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने खुद राजधानी देहरादून में प्रेस कान्फ्रेंस कर रामदेव पर 81 मुकदमे दर्ज करने की जानकारी सार्वजनिक की थी। इस दौरान प्रशासन ने बाबा की और कुंडली खंगाली।

इस पर चार साल पहले के भू-विनाश और स्टाम्प चोरी आदि के 32 मामले और सामने आए। नियमानुसार चार साल बाद किसी मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शासन की अनुमति जरूरी होती है। लिहाजा प्रशासन ने ये मामले शासन को रेफर किए थे। लेकिन मंगलवार को चार दिन बाद भी शासन से अनुमति नहीं मिल पाई। जबकि चार साल से कम अवधि के दर्ज कराए गए सभी 81 मुकदमों में रामदेव से अपना पक्ष दाखिल करने के लिए कहा गया है।

.

केरल के मंत्री मोदी से विकास का ज्ञान लेने गुजरात आएंगे

काँग्रेस शासित केरल से वरिष्ठ मंत्रियों की अगुवाई में विधायक का एक समूह वहां शहरी विकास को लेकर की गई पहलों का अध्ययन करने जा रहा है। केरल के 11 विधायकों-मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के. सी. जोसफ के नेतृ्त्व में 12 दिसंबर को वहां पहुंचने के बाद राज्य सरकार की ओर से शहरी विकास को लेकर उठाए गए कदमों का अध्ययन करेगा।

गुजरात जाने वाली टीम में जोसफ, वित्त मंत्री केएम मणि, शहरी और अल्पसंख्यक मंत्री मंजलमकुझी और पंचायती राज्य मंत्री एमके मुनीर के अलावा सीपीएम, सीपीआई और नैशनल सेक्युलर कॉफ्रेंस के विधायक शामिल होंगे। जोसफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं, जबकि मणि केरल कांग्रेस (मणि) के नेता हैं। मुनीर मुस्लिम लीग से आते हैं। कार्यक्रम के मुताबिक, सभी विधायक वहां के कुछ पर्यटन स्थलों का भी मुआयना करेंगे।

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 32 पन्नों की बुकलेट जारी कर गुजरात के विकास मॉडल की धज्जियां उड़ाई हैं। इससे पहले राज्य के श्रम मंत्री एसबी जॉन की 18 अप्रैल, 2013 को अहमदाबाद में मोदी से हुई मुलाकात के बाद केरल की राजनीति में भूचाल आ गया था। लेफ्ट पार्टियों के निशाने पर आए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने स्पष्टीकरण दिया था कि मुलाकात के लिए उनकी अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने जॉन से स्पष्टीकरण भी मांगा था। बाद में जॉन ने माफी भी मांगी थी।

साल 2009 में सीपीएम ने मोदी के काम की तारीफ करने वाले अपने सांसद एपी अब्दुल्लाकुट्टी की सदस्यता रद्द कर दी थी। बाद में अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस के टिकट पर कन्नूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। केरल के श्रीनारायण मठ द्वारा मोदी को एक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाने की कांग्रेस और सीपीएम ने आलोचना की थी, जबकि वरिष्ठ सीपीएम नेता वीएस अच्युतानंदन ने इसी मुद्दे पर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था।

.

कैमरे में कैद हुई तरुण तेजपाल की बेशर्मी!

महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे तहलका के संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल गोवा पुलिस को होटेल से मिली सीसीटीवी फुटेज ने पीड़िता के बयान में बताए गए तथ्यों की पुष्टि की है।

फुटेज की जांच कर रही टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जिस लिफ्ट में कथित रूप से यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, उसके बाहर की सीसीटीवी फुटेज विक्टिम के बयान की पुष्टि करती है। इस फुटेज से तेजपाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पीड़िता ने बुधवार को मैजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।

'होटेल के ब्लॉक-7 की लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की सात नवंबर की फुटेज में यह साफ है कि लिफ्ट में कुछ गलत हुआ था।' उन्होंने कहा, 'फुटेज में शुरुआत में दिखाई देता है कि तेजपाल और पीड़िता हॉलिवुड ऐक्टर रॉबर्ट डीनीरो को उनके कमरे तक छोड़ते हैं। तेजपाल रात लगभग नौ बजे लिफ्ट में युवा पत्रकार के साथ प्रवेश करते दिखाई देते हैं और इस दौरान उनके हाथ महिला के कंधों पर हैं।'

'डेढ़ घंटे बाद रात करीब साढ़े 10 बजे तेजपाल ग्राउंड फ्लोर पर उसी लिफ्ट के पास महिला को अंदर खींचते दिखाई दे रहे हैं।' अधिकारी ने बताया कि फुटेज में लिफ्ट लगभग दो मिनट बाद दूसरी मंजिल पर खुलती दिखाई देती है। उन्होंने कहा, 'महिला अपने कपड़े ठीक करते हुए लिफ्ट से बाहर आती और सीढ़ियं से नीचे उतरती नज़र आ रही है तथा तेजपाल उसका पीछा करते दिखाई देते हैं।'

महिला पत्रकार ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि उसने तहलका द्वारा आयोजित 'थिंक फेस्ट' के दौरान सात और आठ नवंबर को उसका उत्पीड़न किया था। पत्रकार ने तहलका की मैनेजिंग एडिटर (जिन्होंने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया) शोमा चौधरी को पिछले सोमवार को इस संबंध में ई-मेल भेजकर शिकायत की थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार और शील भंग करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि तेजपाल ने शुरुआत में इस घटना के लिए महिला से माफी मांगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह, 'शराब के नशे में किया गया हंसी मजाक' था और सबकुछ 'सहमति' से हुआ था। पत्रकार ने तेजपाल के दावों का खंडन किया है।

.

जैन संत की हत्या से आहत समाज ने की संतों की सुरक्षा की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगड़ जिले में सोमवार की रात हुई जैन संत प्रशांत विजयजी महाराज की निर्मम हत्या से आहत जैन समाज के प्रमुख लोगों ने संतों की सुरक्षा की मांग की है। विधायक श्री मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक श्री संजीव दयाल से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल ने इस केस को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने और हत्या के असली उद्देश्य को जानने एवं तहकिकात के लिए पुलिस की एक टीम तत्काल आरोपियों से संबंधित स्थानों पर भेजने की मांग की है। विधायक लोढ़ा के साथ इस प्रतिनिधि मंडल में जैन शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री कनक परमार, वर्धमान संस्कार धाम के अतुल शाह, डॉ. विनोद कोठारी, डॉ. प्रवीण जैन, राजूभाई लोढ़ा, भरत बाफना एवं जयंतीलाल सोट्टानी सहित कुछ अन्य प्रमुख लोग थे।  

पुलिस महानिदेशक श्री दयाल से मिलने के बाद विधायक लोढ़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने समाज की दोनों मांगों पर आवश्यक कारवाई करने के आदेश दिए एवं संतों की सुरक्षा पर तत्काल विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया। विधायक लोढ़ा ने बताया कि संतों के लिए मांगे जाने पर तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी पुलिस महानिदेशक ने दिया।  

सोमवार को रायगड़ जिले के रोहा कस्बे के पास पोतनेर गांव में सुप्रसिद्ध जैन संत परम पूज्य प्रशांत विजय महाराज साहब रात को करीब दस बजे सोने जा रहे थे, तभी दो लोगों ने उनके सिर पर सरिए से वार किया। जिससे महाराज साहब की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। विधायक लोढ़ा ने सरकार से मांग की है कि संतों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं एवं जिससे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने इस घटना से आहत जैन समाज की भावनाओं को पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखा एवं हत्यारों को जल्द से जल्द सजा की मांग की।

.

‘केबीसी-7’ की महिला करोड़पति बनी फिरोज फातिमा

22 साल की फ़िरोज़ फ़ातिमा ने 'केबीसी-7' में एक करोड़ रुपए का इनाम जीता।� इस सत्र के आख़िरी एपिसोड में उत्तर प्रदेश की फ़िरोज़ फ़ातिमा ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती।

फ़िरोज़ विज्ञान की छात्रा हैंऔर इनाम जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के इलाज के लिए गए लोन को चुकाएंगी और बचे पैसे से बिज़नेस करेंगीं।

रविवार, एक दिसंबर को इस एपिसोड का प्रसारण होगा।

.

चड्ढा की कंपनी ने 2 करोड़ रुपये लगाए

इसी साल जून में बनाई गई कंपनी थ्राइविंद आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंदर प्रूफ्रॉक को रखा गया था। 10 जुलाई को कंपनी ने इसके दो शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बांट दिए, जिसमें 72 फीसदी शेयर तेजपाल के पास बाकी के 28 फीसदी शेयर नीना तेजपाल को दे दिया गए।

26 अगस्त को चड्ढा होटल प्राइवेट लिमिटेड ने 2 करोड़ रुपये में 1800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 11,111 शेयर खरीद लिए।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में चड्ढा समूह के प्रवक्ता ने बताया कि हमने इसमें फायदा देखा और इसमें निवेश किया। हमारा इरादा था कि एक बार जब यह बिजनेस मॉडल चल निकले तो मुनाफा कमा कर हम निकल जाएं। हम इसके प्रतिदिन के काम में शामिल नहीं थे।

एक्सप्रेस ने जब नीना तेजपाल से ईमेल कर इस वेंचर के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने इसके बार में कोई जवाब नहीं दिया।

दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके, एम ब्लॉक में प्रूफॉक का काम अब भी चल रहा है। क्लब तहलका के ऑफिस के कुछ बिल्डिंग आगे की बिल्डिंग में है। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि इसका काम जुलाई में शुरू हुआ था और अगले तीन महीनों में यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रियल एस्टेट एजेंटों का कहना है कि इस जगह का किराया सालाना 6.5 करोड़ रुपये के आसपास होगा।

.

कोलगेट, पामोलिव जैसी कंपनियों ने खूब दिखाए फर्जी विज्ञापन

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने सितंबर महीने में कई प्रमुख कंपनियां के 121 विज्ञापन अभियानों के खिलाफ शिकायतों को सही ठहराया है। इन कतिपय विज्ञापनों में अवैध सामग्री दिखाई गई है या बड़े बड़े दावे किए गए हैं। इन कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, कोलगेट पामोलिव, ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन, पिरामल हेल्थकेयर, आइडिया सेल्यूलर, गोदरेज व बायस शामिल हैं।

एएससीआई की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) के अनुसार आलोच्य महीने में दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों से जुड़ी अधिकतर शिकायतें शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्सनल केयर खंड से जुड़ी थी। शिक्षा क्षेत्र में 88 विभिन्न विज्ञापनों को दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाला माना गया। इनमें ट्राइमफेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा इनलिंगुआ बेंगलूर का विज्ञापन शामिल है। ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर का जूनियर हार्लिक्स संबंधी विज्ञापन, कोलगेट पामोलिव, कोलगेट स्ट्रांग सबंधी विज्ञापन इसमें शामिल है।

 

.