Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1832

मूवीज़ नाउ पर देखिये एक से एक जांबाज़ हीरों के कारनामें-23 सितंबर से

0

लीथल वेपन 2 में कारपेंटर का नाम मैकजी है, जो कि इस भूमिका को निभाने वाले जैक मैकजी का असली सरनेम भी है

 लीथल वेपन 3रू मार्बल स्लैब्स,जो कि फिल्म में तबाह किए गए एक पुराने सिटी हॉल का हिस्सा थीं, आज ओरलैंडो, फ्लोरिडा में एक स्थानीय आउटडोर कैफे में टेबलटॉप्स के तौर पर उपयोग में लाई जा रही हैं

उस समय आपकी क्या हालत होती हैं जब आप ऐसी किसी मुंश्किल परिस्थिति में फंस जाते हैं जिसमें आगे कुंआ और पीछे खाई होती है? इसी तरह के हालात और उनसे बाहर निकलने के संघर्ष की गाथा को देखें सिर्फ मूवीज नॉऊ पर। इस माह फाइनल स्टैंड में बेहद कठिन हालात से भी निपट कर बहादुर योद्धाओं के तौर सामने आने की महान गाथा को देखा जा सकेगा।

23 सितंबर से शुरू हो रही इन फिल्मों को हर सोमवार-गूरूवार को रात 11 बजे से देखा जा सकेगा, जिनमें आदमी के धूल में से उठ खड़े होने और बेहद खतरनाक हालात से भी बच निकलने की गाथाओं को देखा जा सकेगा! इनमें फैंटासटिक फोर 1 और 2, एक्स मैन-फस्र्ट क्लास, ब्लेड 1 और 2, ट्रांसपोर्टर 2, कमांडो, लीथल वेपन 2 और 3 शामिल हैं। इस प्रकार से फाइनल स्टैंड में आपका जोश बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इन सुपरहीरो टीमों के साथ चार लड़ाईयों को देखा जा सकेगा, जो कि फैंटासटिक फोर 1 और 2 में बेहद ताकतवर खलनायकों के साथ लड़ते हुए इस दुनिया को तबाह होने से बचाने की लड़ाई है। वहीं एक्स-मैन फस्र्ट क्लास में दो समूहों के संघर्ष और एक्स-मैन की बहादुरी को देखा जा सकेगा। वहीं ब्लेड 1 और 2 में आप उस समय अपने दिल की धड़कन को भी सुन सकेंगे, जिसमें देखा जा सकेगा कि मानवता और जानलेवा शैतानों की एक पूरी नसल के बीच चल रहे संघर्ष को देखा जा सकता है, जिसमें ब्लेड मानवता को बचाता है।

मर्सनरी फ्रैंक मार्टिन, जो कि खतरनाक सामान को तय जगह पर पहुंचाने का काम करता है, इस बार ट्रांसपोर्टर 2 में फ्लोरिडा में एक खतरनाक आतंकी ग्रुप से भिड़ जाता है। वहीं एक रिटायर्ड ब्लैक ओपीएस, अकेला ही साउथ अमेरिकी अपराधियों के एक गिरोह से भिड़ जाता है जो कि उसकी बेटी का अपहरण कर लेता है। कमांडो को देखना चूक ना जाएं। मेल गिब्सन और डैनी ग्लोवर, लीथल वैपन 2 और 3 में खतरनाक हथियारों के डीलर्स से लड़ाई के दौरान आप का कलेजा भी मुंह में ला सकते हैं।

देखें फाइनल स्टैंड में उन बहादुरों को जो कि हमेशा आपको बचाने के लिए तैयार हैं, सिर्फ मूवीज नॉऊ पर!.