कोटा 26 दिसंबर / अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच राजस्थान इकाई का रविवार को जयपुर में आयोजित चतुर्थ वार्षिकोत्सव में भीलवाड़ा इकाई की सदस्य और लेखिका शिखा अग्रवाल के काव्य संग्रह ” मन दर्पण के प्रतिबिंब” का अथितियों द्वारा विमोचन कर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिखा अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने काव्यपाठ भी किया। समारोह का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच के संस्थापक डॉ. नरेश नाज के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि बशीर वंदना रावत एचओडी,आईएचएम , जयपुर और विशिष्ट अतिथि वंदना मल्होत्रा प्रभारी, आदर्श विद्या मंदिर, जयपुर, ग्लोबल एडवाइजर,प्रभारी राजस्थान डॉ. सुमन ‘सखी’ दहिया ,राजस्थान इकाई की अध्यक्षा डॉ. सुनीता अग्रवाल,राजस्थानी इकाई की सचिव श्रीमती पुष्पा पालीवाल एवं श्रीमती स्नेह लता का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
मंच संचालन भीलवाड़ा इकाई की महिला अध्यक्षा अर्पिता दाधीच द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव में सभी महिला कवित्रियों ने अपने जोशीले -रस भरे काव्य पाठ से समां बांध दिया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में महिला काव्य मंच की विभिन्न जिला इकाइयों राजसमंद ,कोटा , भीलवाड़ा और जयपुर इकाइयों की सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की।
————–