Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवरोबोट से 32 किमी दूर बैठे मरीज की सर्जरी का सफल प्रयोग

रोबोट से 32 किमी दूर बैठे मरीज की सर्जरी का सफल प्रयोग

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के एक हृदयरोग विशेषज्ञ ने बुधवार को एक रोगी की रोबोट नियंत्रित उपकरणों की मदद से 32 किलोमीटर दूर स्थान से ‘टेलीरोबोटिक कोरोनरी’ सर्जरी की. हृदय रोग विशेषज्ञ ने दावा किया कि यह ‘विश्व की पहली’ ‘टेलीरोबोटिक कोरोनरी’ सर्जरी है. गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर परिसर में बैठे डा. तेजस पटेल ने महिला रोगी की सर्जरी की जो कि अहमदाबाद में एपेक्स हर्ट इंस्टीट्यूट के आपरेशन थिएटर में थी.

डॉ. पटेल ने कुछ मिनट चली इस सर्जरी के लिए ‘टेलीरोबोटिक्स’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया. रोबोटिक प्रणाली आपरेशन थिएटर में रखी थी और वह उससे हाईस्पीड वायरलेस इंटरनेट से जुड़े हुए थे. डा. पटेल ने मंदिर में बैठकर बटन इधर उधर घुमाये जिससे मरीज की धमनियां साफ हो गईं और उनमें स्टेंट डाल दिया गया.

 

 

डॉ. पटेल ने दावा किया,‘भारत ने चिकित्सा विज्ञान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह विश्व का पहला ‘परक्युटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन’ है जो कि दूर स्थान पर बैठकर किया गया.’’

आपरेशन अक्षरधाम मंदिर में एक स्क्रीन पर दिखाया गया जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे. इस मौके पर रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लिए यह गर्व की बात है कि राज्य में ऐसी उपलब्धि हासिल हुई है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार