जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में शनिवार शाम से एक बिल्डिंग में छिपकर फायरिंग कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को आर्मी ने सोमवार को मार गिराया है। मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस बीच, अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब जवान आतंकियों से लोहा ले रहे थे, तब पास की मस्जिदों में स्थानीय लोग पाकिस्तान समर्थित, कश्मीर की आजादी के नारे लगा रहे थे और पत्थरबाजी भी कर रहे थे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नारेबाजी लाउड स्पीकर से की जा रही थी। एक अन्य अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फरेस्टाबल, दरांगबल, कदलाबल और सेमपोरा की मस्जिदों में सोमवार को आतंकियों के समर्थन में नारेबाजी की गई थी। इस दौरान ‘जागो, जागो सुबह हुई’, ‘जीवे, जीवे पाकिस्तान’ ‘हम क्या चाहते हैं- आजादी’ की बात कही गई। सैकड़ों लड़के एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग के आसपास भी नारेबाजी करने पहुंचे थे। इसी बिल्डिंग में आतंकी छिपे थे और आर्मी की उनसे मुठभेड़ चल रही थी।