सबसे तेज के चक्कर में चैनल की किरकिरी

0
144

इंडिया टुडे चैनल ने सबसे तेज़ के चक्कर में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की भद पिटवा दी। इंडिया टुडे ने संसद की रिपोर्टिंग करते समय टीवी चैनल पर एक गलत शब्‍द लिख दिया था जिसके बाद ट्विटर पर खूब मजाक उड़ा।

चैनल ने Rap की बजाए Rape लिख दिया था जिससे कि अर्थ का अनर्थ हो गया और लोगों ने इस गलती पर खूब बातें की। लोगों ने यह तक कह दिया कि यहां इंटर्न्‍स बैठा रखे हैं क्‍या। इतना ही नहीं कुछ लोगों सपोर्ट भी करते हुए कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है