Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतहिन्दी पुस्तकों की ज़बर्दस्त माँग

हिन्दी पुस्तकों की ज़बर्दस्त माँग

इंटरनेट की बढ़ती हलचल और हिंदी किताबों की ऑनलाइन खरीद में आसानी के चलते पिछले छह माह में ही हिंदी पुस्तकों की मांग में साठ फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

ऑनलाइन साइट अमेजन इंडिया के निदेशक (श्रेणी प्रबंधन) नूर पटेल के मुताबिक इस छह महीने की अवधि में हिंदी किताबों के चुनाव में दोगुने से ज्यादा इजाफा हुआ है। अमेजन हिंदी बुक स्टोर की स्थापना अप्रैल 2014 में 23 हजार किताबों के साथ हुई थी।

तब से ही यह वेबसाइट साहित्य, प्रेरणादायी जीवनी, बाल पुस्तकों, उपन्यासों से पटी पड़ी है। विख्यात लेखक मुंशी प्रेमचंद, हरिवंश राय बच्चन, गुलजार, जावेद अख्तर, यशपाल और प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी अवार्ड विजयी किताबों को इस वेबसाइट पर स्थान मिला है।

पटेल ने बताया कि उनके पास तीस हजार शीर्षकों से हिंदी की उत्कृष्ट किताबे हैं। इनमें से सर्वाधिक बिकने वाली किताबों में अमिष त्रिपाठी की इक्क्षवाकु के वंशज, रॉन्धा बार्न की रहस्य (द सीक्रेट), अमिष की मेलुहा का मृत्युंजय शामिल है।

हिन्दी साहित्य की किताबें खरीदने के लिए छोटे शहरों और कस्बों जैसे भठिंडा, राजमुंदरी, सोलन, रानीखेत, जोशीमठ, दरभंगा, बक्सर, भरुच, इरोड, सागर, हिसार, धनबाद और कोल्हापुर ऑनलाइन आर्डर आ रहे हैं।

अमिष की अंग्रेजी में लिखी किताब सायन ऑफ इक्क्षवाकु का हिंदी अनुवाद इक्क्षवाकु के वंशज ने बिक्री के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अगस्त महीने में इस किताब को पहली बार में ही नेलसंस स्कैन की सूची में चौथा पायदान मिला।

किसी हिंदी किताब को पहली बार इतनी ऊंची रैंकिंग मिली है। वेबसाइट पर अंग्रेजी के 800 बेस्ट सेलर किताबों का हिंदी अनुवाद भी उपलब्ध है। इसके अलावा, अमेजन पर छात्रों और नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए भी किताबें हिंदी में उपलब्ध हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार