Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeतकनीकट्विटर पर नई सुविधा

ट्विटर पर नई सुविधा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सीधे संदेश भेजने की नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत ट्विटर पर मौजूद उन लोगों के संदेश भी पा सकते हैं जिन्हें आप फॉलो भी न कर रहे हों। इससे पहले ट्विटर पर किसी का संदेश प्राप्त करने के लिए उसे फॉलो करना होता था। ट्विटर ने इस नई सुविधा का 2013 में पहली बार कुछ लोगों के साथ परीक्षण किया था, लेकिन तब इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। वेबसाइट 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने इस सुविधा को अब सभी के लिए शुरू कर दिया है।
 
 नए बदलाव के तहत ट्विटर ने संदेश आदान-प्रदान करने के अपने नियमों में भी कई बदलाव किए हैं। अब सीधे मिलने वाले मैसेज का जवाब भी आप सीधे दे सकते हैं भले ही संदेश भेजने वाला आपको फॉलो न करता हो।
 
ट्विटर अपनी इस नई सुविधा को अपने सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए एंड्रॉयड पर चलने वाले तथा सभी स्मार्टफोन एवं आईफोन पर प्रोफाइल पेज में डाइरेक्ट मैसेज का एक बटन पेश करेगी।  दूसरी ओर 'रिसीव डायरेक्ट मैसेज फ्रॉम एनीवन' विकल्प को ऑन करने के बाद यदि उपयोगकर्ता को स्पैम या गड़बड़ संदेश मिलने लगते हैं तो वे उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार