माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने फॉलोअर्स की संख्या में बदलाव किया है। ट्विटर पर अब किसी यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या 5 हजार तक हो गई है। पहले ये संख्या 2 हजार तक थी। यानी अब कोई यूजर 5 हजार लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर सकता है।
ट्विटर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अब एक यूजर की फॉलोअर्स लिमिट को बढ़ा दिया गया है। यानी वो अब 5 हजार तक दूसरे यूजर्स को फॉलो कर सकता है। ट्विटर की मानें तो अब फॉलोअर्स की संख्या सीमित नहीं होगी। दरअसल, कंपनी इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है हर यूजर्स को फॉलोअर्स का रेशियो प्रभावित नहीं करे।
कंपनी इस बात को भी देख रही है कि जो यूजर्स बल्क में किसी दूसरे को फॉलो करते हैं उनका व्यवहार कैसा है। साथ ही, जो मैसेज कई यूजर्स को किए जाते हैं क्या वो मीनिंगफुल हैं। फॉलो लिमिट ट्विटर से कम नहीं की जा सकती।