नए साल पर रेलवे आपके लिए कई ऐसे तोहफे लेकर आ रहा है जिससे आपकी कई मुश्किलें एक ही झटके में दूर हो जाएंगी। फिलहाल आप पीएनआर स्थिति चेक करते हैं तो आपको सिर्फ अपनी सीट के स्टेटस संबंधी जानकारी मिलती है लेकिन जल्द ही ऐसा नहीं रहने वाला है। इस बदलाव के बाद जैसे ही आप अपना पीएनआर चेक करने के लिए मैसेज करेंगे रिप्लाई में आने वाला मैसेज आपके लिए आपकी यात्रा और रूट से रिलेटेड सारी जानकारियां लेकर लौटेगा। रेल्वे के सॉफ्टवेयर में अपडेट के बाद से ये नई सुविधाएं जल्द ही देनी शुरू कर देगी।
कौन सी बड़ी सुविधाएं मिलेंगी..
– सीट की स्थिति क्या है
– कोच नंबर, कोच की स्थिति
– गाड़ी कितनी दतेरी से चल रही है।
– गाड़ी किस स्पीड से चल रही है।
– कब तक किस स्टेशन पर पहुंचेगी।
– नक्षे पर गाड़ी की स्थिति
– किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है
– आखरी लोकेशन क्या है।
– रास्ते में कोई कोच बदला है तो उसकी जानकारी