काशी की मस्जिद का मसला अदालत में विचाराधीन है ऐसे में अब जब भगवान शिव का शिवलिंग मस्जिद के वजू खाने में निकल आया है तब ऐसे में इस केस का अंजाम क्या होना है यह अपने आप समझ में आता है। लगातार उठ रही आवाजों के बीच प्रशासन ने वहां पर कड़ी सख्ती की हुई है ऐसे में वाराणसी की मस्जिद अंजुमन इंते जामिया ने अपील की है कि जुमे की नमाज के दिन मुसलमान वहां पर नमाज अदा करने से बचें।
जारी किए गए लेटर में मस्जिद कमेटी ने मुसलमानों से कहा है कि मस्जिद का वजू खाना सील है ऐसे में वह लोग वहां पर ना आए क्योंकि इससे नमाज अता करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है सभी मुसलमानों को जुमे की नमाज अपने आसपास की मस्जिद में ही पढ़नी होगी।
जाहिर है कहा जा सकता है कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है आज केवल जुमे की नमाज में कम नमाजियों के आने की अपील की गई है हो सकता है कल जब सच पूरी तरह बेपर्दा हो जाए तो वहां पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो सके और वह जगह नमाजियों से आजाद हो सके।
साभार https://kreately.in/ से