तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल से संबंधित यौन उत्पीड़न मामले में शुक्रवार को तीन गवाहों ने अपने बयान गोवा की एक अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने दर्ज कराए। इस मामले में तेजपाल की रिमांड अवधि भी बढ़ सकती है। गोवा के एक पांच सितारा होटल के लिफ्ट में तेजपाल द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद पीड़ित महिला पत्रकार ने सबसे पहले घटना की जानकारी अपने सहकर्मियों इशान तनखा, जी. विष्णु और सौगत दासगुप्ता को दी थी, जिन्होंने इसके बाद इस्तीफा दे दिया था।
पुलिस इस सप्ताहांत पत्रिका की पूर्व प्रधान संपादक शोमा चौधरी का बयान दर्ज करने की उम्मीद कर रही है।
तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तेजपाल से पूछताछ पूरी करने के लिये गोवा पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट से शुक्रवार को उसकी रिमांड अवधि बढाने की मांग कर सकती है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पिछले सप्ताह तेजपाल को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। यह अवधि आज समाप्त हो रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी पूछताछ के दौरान तेजपाल लगातार यह कहता रहा कि उसके और महिला सहकर्मी के बीच जो कुछ भी हुआ, उन दोनों की सहमति से हुआ। इस मामले में उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है।
तहलका के तीन कर्मचारी सौगत दास गुप्ता, जी. विष्णु औंर इशान तन्खा के बयान भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराये जा सकते हैं। उन सभी को पुलिस की ओर से पहले ही समन भेजा जा चुका है। उन्होंने गत 24 नवंबर को दिल्ली पुलिस के सामने बयान दिया था। पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी भी शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करायेंगी।