उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित होने जा रहे सिंहस्थ मेले के लिए अखाड़ों की शाही पेशवाई की तारीखें तय कर दी गई है।
पेशवाई निकलने की तारीख
अखाड़ा परिषद एवं प्रशासन की बैठक में अखाड़ा परिषद की ओर से 10 प्रमुख अखाड़ों की पेशवाई की तिथि एवं संभावित मार्ग घोषित किए गए हैं। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पेशवाई 27 मार्च को, श्री पंचायती आव्हान अखाड़ा की 10 अप्रैल को, श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई11 अप्रैल को, श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की 14 अप्रैल को, श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा की 15 अप्रैल को, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की 17 अप्रैल को, श्री पंचायती महानिर्वाण अखाड़ा की 18 अप्रैल को, श्री पंच अटल अखाड़ा की 19 अप्रैल को, श्री निर्मल अखाड़ा की 19 अप्रैल को तथा श्री पंचायत बड़ा उदासीन अखाड़ा की 20 अप्रैल को पेशवाई निकलेगी।
शाही स्नान की तारीख
सिंहस्थ के दौरान तीन मुख्य शाही स्नान इन प्रमुख तारीखों में होंगे।
– 22 अपै्रल, 9 मई व 8 मई।
ये होंगे संभावित मार्ग
– 27 मार्च को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्त अखाड़ा से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है।
– 10 अपै्रल को श्री पंचायती आव्हान अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, होते हुए दत्त अखाड़ा से छावनी।
-11 अपै्रल को श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई सख्याराजे धर्मशाला से देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, डाबरी पीठा, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल होते हुए बडऩगर रोड़ से छावनी।
-14 अपै्रल को श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की पेशवाई सख्याराजे धर्मशाला से देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्त अखाड़ा से सदावल छावनी।
– 15 अपै्रल को श्री पंचायती आनंद अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से फ्रीगंज, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, हनुमान बाग से छावनी।
– 17 अपै्रल को श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से लोटी चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक, गणगौर दरवाजा छोटा पुल होते हुए हनुमान बाग़ से छावनी।
– 18 अपै्रल को श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक से मेला क्षेत्र छावनी।
-19 अपै्रल को श्री पंच अटल अखाड़ा की पेशवाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुंडा चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक से मेला क्षेत्र छावनी।
– 19 अपै्रल को ही श्री निर्मल अखाड़ा की पेशवाई सख्याराजे धर्मशाला से आरंभ होकर देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्त अखाड़ा से बडऩगर रोड होते हुए छावनी।
– 20 अपै्रल को श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई अलखधाम से सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, महाकाल, हरसिद्धि, गणगौर दरवाजा, दानीगेट, छोटा पुल होते हुए नदी दरवाजा से छावनी तक निकाली जाएगी।
शेष तीन अखाड़ों का मार्ग अभी तय नहीं
श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा,
श्री दिगंबर अणि अखाड़ा,
श्री निर्मोही अणि अखाड़ा की पेशवाई की तिथियां एवं मार्ग अभी निर्धारित होना शेष हैं।