Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeखबरेंसंघ ने युवाओं से जुड़ने के लिए शुरु किया वेब चैनल

संघ ने युवाओं से जुड़ने के लिए शुरु किया वेब चैनल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने युवाओं तक सीधे अपनी बात पहुंचाने के लिए एक वेब चैनल शुरू किया है। ‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र‘ नाम से शुरू हुआ यह वेब चैनल संघ का पहला ऑडियो-विजुवल डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

आरएसएस ने अपना वेब चैनल इंटेलेक्चुअल स्पेस में जगह बनाने के लिए चल रहे नए प्रयोग के चलते शुरू किया है। यह चैनल वामपंथी विचारधारा से मुकाबले के लिए एक हथियार के तौर पर भी देखा जा रहा है। चैनल पर पहला इंटरव्यू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन मंत्री सुनील अंबेकर का है। इसमें एबीवीपी के बारे में जितने भी सवाल उठते हैं उनके जवाब देने की कोशिश की गई है।

खबर ये भी है कि इस वेब चैनल के लिए आरएसएस अपना माइक भी तैयार कर रही है और इस माइक में IVSK (इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र) लिखा होगा। ये चैनल आरएसएस के कार्यक्रमों का सीधा प्रासरण भी करेगा, साथ ही जब भी संघ के पदाधिकारियों को अपनी बात कहनी या मीडिया तक पहुंचानी होगी तो वे इस प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करेंगे।

इस चैनल में आरएसएस के कार्यक्रमों की कवरेज भी होगी। यह चैनल आरएसएस का पहला ऑडियो-विजुवल डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

आरएसएस के एक नेता के मुताबिक, कई बार आरएसएस को लेकर गलत बातें फैलाने की कोशिश की जाती है, जिससे खासकर युवाओं के मन में संगठन को लेकर सवाल उठते हैं। मीडिया भी कई बार बात को सही तरीके से नहीं रखता। इसलिए यह वेब चैनल विभिन्न विषयों में आरएसएस की सोच को तो लोगों के बीच पहुंचाएगा ही साथ ही संगठन को लेकर जो गलतफहमियां हैं वे भी दूर करने की कोशिश करेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार