ओडिशा के निजी न्यूज चैनल ‘ओटीवी’ ने रविवार को कृत्रिम बुध्दिमत्ता ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -एआई) से युक्त एक वर्चुअल ‘न्यूज एंकर’ को ‘लॉन्च’ किया।
ओटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर जगी मंगत पांडा ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में एआई एंकर को लॉन्च किया।
उन्होंने कंप्यूटर से इंटरनेट में बदलाव पर प्रकाश डाला और कहा कि यह समय के साथ तालमेल बनाए रखने का एक प्रयास है।
कंपनी के मुताबिक, ओडिशा की हैंडलूम साड़ी पहने हुए यह कृत्रिम महिला एंकर ‘ओटीवी नेटवर्क’ के टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ओडिया और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समाचार पढ़ेगी।
बयान के अनुसार, ओटीवी ओडिया टीवी पत्रकारिता को पहली एआई न्यूज एंकर ‘लीजा’ का तोहफा दे रहा है। एआई एंकर लीजा कई भाषाएं बोल सकती है, लेकिन फिलहाल वह सिर्फ उड़िया और अंग्रेजी भाषाओं में समाचार पढ़ेगी।