मुंबई।पश्चिम रेलवे ने पिछले कुछ वर्षों के विजयी सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार भी विभिन्न श्रेणियों में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्थापित 5 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जीते हैं। ये पुरस्कार प्रतिवर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रदान किये जाते हैं। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में ये पुरस्कार माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल के हाथों प्रदान किये गये। पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली इंजीनियर श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा ने ये प्रतिष्ठित पुरस्कार अपनी टीम के साथ ग्रहण किये।
रेलवे स्टेशन की श्रेणी में पश्चिम रेलवे को अहमदाबाद मंडल के पालनपुर स्टेशन हेतु प्रथम तथा राजकोट रेलवे स्टेशन हेतु तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यालय भवन श्रेणी में पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पश्चिम रेलवे ने अस्पताल श्रेणी में भावनगर के मंडल रेल अस्पताल हेतु द्वितीय पुरस्कार तथा क्षेत्रीय रेल श्रेणी में तृतीय पुरस्कार भी अपने नाम किये। पश्चिम रेलवे ने केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र की भागीदारी के बीच इन महत्त्वपूर्ण पुरस्कारों को जीता है। विद्य़जत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में पश्चिम रेलवे की विभिन्न फील्ड इकाइयों के निष्ठावान प्रयासों के फलस्वरूप इन उपलब्धियों को प्राप्त करना सम्भव हो सका है।
पश्चिम रेलवे द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उठाये गये कदमों में चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय भवन में 100 KWp सौर ऊर्जा प्रणाली उपलब्ध कराने के अतिरिक्त ऊर्जा बचत वाले लाइट फिटिंग्स के प्रावधान, पम्पों के ऑटोमेशन, स्टार रेटिंग वाले उपकरणों के प्रावधान, सिगनलिंग प्रणाली के माध्यम से प्लेटफॉर्मों पर 70 प्रतिशत लाइटिंग सर्किटों के ऑटोमेशन इत्यादि जैसी महत्त्वपूर्ण पहलों के ज़रिये परम्परागत ऊर्जा संरक्षण मापदंड अपनाये जाते हैं। पश्चिम रेलवे विद्युत ऊर्जा संरक्षण में सदैव अग्रणी रही है तथा राष्ट्रीय हित में ऊर्जा संरक्षण हेतु हरित ऊर्जा को हमेशा प्रोत्साहित करती है।
फोटो कैप्शन
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मुख्य बिजली इंजीनियर श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के साथ।