31 मई, 2016 को सम्पूर्ण विश्व में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ मनाया जायेगा। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा भी तम्बाकू के सेवन से होने वाली सामाजिक बुराइयों के बारे में लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा रेल परिसरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने एवं इसकी निषिद्ध तस्करी के विरुद्ध एक सप्ताह तक अभियान चलाया जायेगा।
सलाम बॉम्बे फाउन्डेशन के स्वयंसेवियों द्वारा इसी विषय पर चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार मशहूर बॉलीवुड कलाकरों सुश्री जूही चावला, गोविंदा, शरमन जोशी, श्रद्धा कपूर आदि द्वारा दिये गये संदेश भी सलाम बॉम्बे फाउन्डेशन के सहयोग से रेलवे स्टेशनों, उपनगरीय ट्रेनों और राजधानी/शताब्दी ट्रेनों में जनहित में प्रसारित किये जायेंगे। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल स्टेशन, ईएमयू कारशेड तथा कोचिंग डिपो, मुंबई सेंट्रल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन और सलाम बॉम्बे फाउन्डेशन के सहयोग से मुंबई मंडल के कर्मचारियों के लिए तम्बाकू सेवन के विरुद्ध परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे और उनके मुँह की मेडिकल जाँच की जायेगी।