Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली पर विशेष ट्रैन चलाई जाएगी

पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली पर विशेष ट्रैन चलाई जाएगी

पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अब तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के

344 फेरे चलाए जा रहे हैं

 

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा

 

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने हेतु विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 344 फेरे चलाए जा रहे हैं।

 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारजिन पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है उनमें साबरमती – दानापुरवडोदरा – हरिद्वारवडोदरा-गोरखपुरडॉ. अंबेडकर नगर-पटना और अहमदाबाद-समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा। त्योहार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है

 

1.    ट्रेन संख्‍या  09403/09404 साबरमती – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [फेरे]

 

ट्रेन संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर, 2023 से 26 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरहट्रेन संख्‍या 09404 दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसानापालनपुरआबू रोडअजमेरजयपुरबांदीकुईरतपुरअछनेराआगरा फोर्टटूंडलाइटावाकानपुर सेंट्रलप्रयागराजपं. दीन दयाल उपाध्यायबक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

 

2.    ट्रेन संख्‍या  09129/09130 वडोदरा – हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [फेरे]

 

ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। यह ट्रेन 11 नवंबर, 2023 से 25 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरहट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17.20 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरादाहोदरतलामकोटागंगापुर सिटीमथुराहजरत निजामुद्दीनगाजियाबादमेरठ सिटीमुजफ्फरनगरटपरी और रूड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

 

            इस ट्रेन में फर्स्ट एसीएसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

3.    ट्रेन संख्‍या  09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [फेरे]

 

ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 19.00 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर, 2023 से 27 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरहट्रेन संख्‍या 09102 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 05.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेंगे। यह ट्रेन 15 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरारतलामकोटासवाई माधोपुरगंगापुर सिटीभरतपुरअछनेराआगरा फोर्टटूंडलाशिकोहाबादमैनपुरीफर्रुखाबादकानपुरलखनबारा बंकीगोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसीएसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

 

4.    ट्रेन संख्‍या  09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) [फेरे]

 

ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 21.30 बजे पटना से प्रस्‍थान करेगी  और अगले दिन 23.55 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौरफतेहाबाद चंद्रावतीगंजउज्जैनमक्सीसंत हिरदाराम नगरविदिशाबीनासागरदमोह, कटनी मुरवारासतनामाणिकपुरप्रयागराज छिवकीपं. दीन दयाल उपाध्यायबक्सरआरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

 

5.    ट्रेन  संख्‍या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [फेरे]

 

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 08.15 बजे समस्तीपुर से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर 2023 से 2 दिसंबर 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरासूरतनंदुरबारभुसावलखंडवाइटारसीजबलपुरकटनी, सतनामाणिकपुरप्रयागराज छिवकीपं. दीन दयाल उपाध्यायबक्सरआरापटना और बरौनी स्टेशनों पर  रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

 

ट्रेन संख्‍या  09343 और 09413 की बुकिंग नवंबर, 2023 से और ट्रेन संख्‍या 09403, 09129 और 09101 की बुकिंग नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहरावसमय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार