साहित्य का महाकुंभ कहे जाने वाले ‘ ज़ी जयपुर साहित्य उत्सव’ का आयोजन 25 से 29 जनवरी के बीच किया जा रहा है. इस उत्सव में करीब 35 देशों के 250 से अधिक साहित्यकार और कलाकार शिरकत करेंगे. जयपुर के डिग्गी पैलेस में इस बार कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.
इस उत्सव में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, फिल्म निर्माता अनुराण कश्यप, पुलित्जर अवार्ड विजेता विनर हेलेन फील्डिंग, द जॉय लक क्लब की लेखिका एमी टैन, डॉ.सोनल मानिसंह, यतीन्द्र मिश्र सहित कई जाने-माने सहित्यकार अपनी बात रखेंगे. ज़ी मीडिया समूह के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम से पहले एक प्रीव्यू (पूर्वावलोकन) का भी आयोजन किया जा रहा है.
12 दिसंबर को होने वाले इस प्रीव्यू का विषय रखा गया है ‘Populism is the Greatest Threat to Democracy’. ी