भुवनेश्वर के अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ने “डिवाइन कनेक्शन”गायत्री महायज्ञ नामक अपना वार्षिकोत्सव पूरे आध्यात्मिक परिवेश में मनाया।आयोजन की सबसे रोचक बात यह रही कि भारत की आजादी के बाद तथा आजादी के अमृत महोत्सव काल में अद्यंत हायर सेकेण्डरी स्कूल भारत का पहला स्कूल है जिसने पूरे आध्यात्मिक परिवेश में 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन कर अपना वार्षिकोत्सव मनाया जिसमें स्कूल के लगभग एक हजार युवा बालक-बालिकाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया तथा पूरे आध्यात्मिक माहौल में अपने अद्भुत वार्षिकोत्सव का आनंद उठाया।
अद्यंत विद्यालय,भुवनेश्वर में गायत्री महायज्ञ के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
स्कूल के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में भारत,भारतीयता तथा अपनी सांस्कृतिक की वास्तविक विरासत आध्यात्मिकता को बचाये रखने का संदेश दिया।उन्होंने यह भी बताया कि गायत्री महायज्ञ का आयोजन सामूहिक कल्याण, सकारात्मकता और ज्ञानोदय का प्रतीक है जो स्कूल के भावी नागरिकों को स्वेच्छापूर्वक अपनाना चाहिए।स्वागतभाषण दिया स्कूल की प्राचार्या पार्वती सतपथी ने जबकि कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया स्कूल के उपप्राचार्य अजय साहू ने।अंत में सभी ने सामूहिक प्रसादसेवन किया।
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES