Tuesday, December 17, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपौरुष जागृति के लिए मुंबई में बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन

पौरुष जागृति के लिए मुंबई में बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर अपमान का प्रतीक बाबरी ढांचा को ढहा दिया गया था। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद हिंदू समाज का पुरुषत्व जागृत हुआ, उस दिन गीता जयंती थी। उस दिन के बाद, हिंदू समुदाय का उत्थान हुआ । हिंदुत्व देश के सांस्कृतिक और राजनीतिक जीवन के केंद्र में विराजमान हुआ I गीता जयंती के दिन ही योगेश्वर कृष्ण ने अर्जुन को गीता सुनाई थी और उनका पौरुष जागृत किया था।
32 साल पहले, गीता जयंती के दिन ही  हिंदू समुदाय ने  गुलामी के निशान मिटा दिए। भारत के अर्जुन जैसे युवाओं को उस दिन की याद दिलाने के लिए बजरंग दल शौर्य दिवस का आयोजन करता है।

इस वर्ष बजरंग दल ने कोंकण क्षेत्र में कुल 4 स्थानों पर शौर्य संचलन/यात्रा का आयोजन किया। उनमें से, 8 दिसंबर, 2024 को रायगढ़, सिंधुदुर्ग, गोवा में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शौर्य संचलन आयोजित किया गया था। साथ ही 15 दिसंबर 2024 को ठीक 4 बजे राजा बड़े चौक पर लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शौर्य संचलन आयोजित किया गया. कार्यकर्ताओं ने अनुशासित ढंग से बजरंग दल के गणवेश में वीरतापूर्ण आंदोलन किया। राजा बड़े चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में बैठक आयोजित करने के बाद भारतीय सेना के कमांडर मा. मुख्य वक्ता के रूप में भूषण देवन एवं श्री स्वामी विज्ञानानंद उपस्थित थे। बजरंग दल कोंकण प्रांत के सह संयोजक गौतम रावरिया ने मंच पर उपस्थित महानुभावों का परिचय कराया I

बजरंग दल के मुंबई क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक विवेक कुलकर्णी ने कहा, “बाबर सहित सभी इस्लामी आक्रमणकारियों ने मंदिरों को नष्ट करके इस देश की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की है। यह आतंकवाद का पहला उदाहरण है। हिंदू महिलाओं को लव जिहाद शिकार बनाना” और लड़कियों, हिंदुओं की मूर्तियों को काटना यह सब भारत पर इस्लामिक आतंक का राज्य स्थापित करने का प्रयास है, लेकिन बजरंग दल इसे कभी भी होने नहीं  देंगे I जनसंख्या संतुलन के लिए हिंदुओं को कम से कम 3 बच्चे पैदा करने होंगे।

मुख्य अतिथि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले सेना कमांडर मा. भूषण दीवान ने कहा, “हम आक्रमणकारियों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब देंगे। हम सज्जनों की रक्षा करेंगे और बुरे लोगों का नाश करेंगे। बजरंग दल का इतिहास वही है जो हम कहते और करते हैं। सिर्फ अयोध्या, मथुरा, काशी ही नहीं, लेकिन इस देश में जिस भी मंदिर पर अतिक्रमण किया गया है, हम हर मंदिर को वापस लेंगे। आने वाले दिनों में सनातन धर्म पूरे विश्व पर राज कर सकता है। हमलावरों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम  के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा, हम सभी बहादुर,  योद्धाओं के वंशज हैं। इस देश पर कई आक्रमणकारियों ने आक्रमण किया लेकिन फिर भी इस देश की सभ्यता संस्कृति को कोई मिटा नहीं सका। हम उन सभी जिहादियों को भी बताना चाहते हैं जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं कि भारतीय सेना ढाका तक पहुंच सकती है और उन्हें मार सकती है। हिंदुओं को अब से अपने दुश्मनों पर कोई दया नहीं दिखानी चाहिए और आक्रामक तरीके से उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए। देश के युवाओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि इस देश में भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु जैसे अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद हैं। यह देश बलिदान, वीरता से बना है। देश के रोल मॉडल बॉलीवुड हीरो नहीं बल्कि अनगिनत क्रांतिकारी हैं जिन्होंने बलिदान दिया है। विवेक कुलकर्णी बजरंग दल मुंबई जोन संयोजक, मोहन सालेकर कोंकण प्रांत मंत्री, राजेंद्र पवार  कोकण प्रांत सह मंत्री,  श्रीराज  नायर  राष्टीय प्रवक्ता,  रंजीत जाधव बजरंग दल प्रांत संयोजक, गौतम रावरिया प्रांत सह संयोजक इस कार्यक्रमे  उपस्थित थे I

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार