आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी,
माननीय प्रधानमंत्री,
भारत सरकार
महोदय,
विषय: बजट में घोषित की गई प्राकृतिक खेती को लागू करने के संदर्भ में
माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री का बजट 2024-25 में देश के एक करोड किसानों को प्राकृतिक खेती से जोडने की घोषणा निश्चय ही सराहनीय कदम है। प्राकृतिक खेती से किसानों की कृषि लागत काफी कम हो जायेगी, जिससे आर्थिक व सामाजिक स्तर में बदलाव आयेगा। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती स्वास्थ्य व पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगी।
नीति आयोग के तत्कालीन सचिव श्री यदुवेन्द्र माथुर ने मुझे निर्देशित किया कि वे प्राकृतिक खेती के जनक एव पद्म श्री सुभाष पालेकर द्वारा ईजाद की गए पद्धति का प्रशिक्षण शिबिर आयोजित कर लगभग 6 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिलाये। उसके निर्देश पर भरतपुर में डा० सुभाष पालेकर पद्धति का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराया । जिसमें 19 प्रदेशों व 3 देशों (भारत, नेपाल, एव मेक्सिको) के 6500 किसानों ने भाग लिया। उस समय में लुपिन फाउण्डेशन में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत था।
प्रशिक्षण के बाद लगभग 900 किसानों ने सुभाष पालेकर मॉडल पर आधारित खेती करना प्रारंभ किया। जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुये। इस खेती के उत्पाद बाजार में न केवल लोकप्रिय बन गये बल्कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त होने लगें !
मान्यवर, बजट में सरकार ने एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। प्राकृतिक खेती के सम्बंध में यह स्पष्ट करना होगा कि वे कौन सी प्राकृतिक खेती की अपनायें क्योंकि देश में कई प्राकृतिक खेती की पद्धतियां प्रचलित हैं। डॉ० सुभाष पालेकर पद्धति को अपनाकर किसानों को अनुकरणीय लाभ प्राप्त हुये है ऐसी स्थिति डॉ० पालेकर की पद्दति को ही प्राकृतिक खेती को पद्धति मानकर इसे लागू किया जाये।
यहां मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि कृषि विभाग के कुछ आधिकारियों ने श्रीलंका का हवाला देकर खाद्य संकट उत्पन्न को जो आंशका व्यक्त ही है। यह निराधार है।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि एक देश के एक करोड़ किसानों को डॉ० सुभाष पालेकर पद्दति पर खेती कराने के लिए निर्देशित करे एवं शेष 11.5 करोड़ किसानों को परम्परागत खेती करने की अनुमति दें ताकि दोनो पद्धतियों की लाभ-हानि का पता चल सके।
हमें आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि इस सम्बन्ध में शीघ्र आदेश जारी कर अनुग्रहित करे।
सीताराम गुप्ता निदेशक
समृध्द भारत अभियान
New Delhi : Kamla Devi Bhawan, 5,
New Delhi – 110002