Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतबाल साहित्य मेला समापन पर 62 बालकों को पुरस्कृत किया

बाल साहित्य मेला समापन पर 62 बालकों को पुरस्कृत किया

कोटा /  बाल दिवस के संदर्भ में विगत डेढ़ माह से आयोजित किए जा रहे  बाल साहित्य मेले का आश्रय भवन श्री करनी नगर विकास समिति रविवार को समापन समारोह में कोटा और बारां जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन साथ पर रहने वाले 62 छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र और साहित्य भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने वाले 11 साहित्यकार और शिक्षकों के साथ – साथ बाल कविता लेखन में टॉप रहे 4 साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन संस्कृति,साहित्य,
मीडिया फोरम और केसर काव्य मंच द्वारा किया गया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को साहित्य से जोड़ने और रुचि उत्पन्न करने किए हाड़ोती में किया गया यह प्रथम प्रयास एक अच्छी पहल है। यह एक ऐसा आयोजन रहा जिसमें न  केवल साहित्यकारों, शिक्षकों, बच्चों की भागीदारी रही वरन अभिभावक भी जुड़े। बच्चों में साहित्य के प्रति रुझान पैदा करने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। ये विचार  मुख्य अतिथि साहित्यकार रामेश्वर शर्मा ‘ रामू भइया ‘ तथा अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र ‘ निर्मोही ‘ ने व्यक्त किए। विशिष्ठ अतिथि  राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के संभागीय अधीक्षक डॉ. दीपक श्रीवास्तव एवं डॉ.प्रीति मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। साहित्यकार विजय जोशी ने गीत एवं छात्र गोविंद ने स्व रचित कविता प्रस्तुत कर सभी को गुदगुदाया।
फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने संचालन करते हुए बताया कि इस आयोजन से 18 शिक्षण संस्थाओं के 5 हजार से अधिक बच्चे प्रत्यक्ष रूप से साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े हैं। फोरम के वरिष्ठ सदस्य किशन रत्नानी ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में मदर टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय के वंदना नागर, राहुल कोली, जतिन वर्मा , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  मोरपा, सुलतानपुर के  खुशी गोचर , अरमान , दीपिका गुर्जर , राधे रेनवाल , राधिका रेनवाल, मुस्कान ऐरवाल, हिमांशी ,अंकित सेन दिव्यांशी सैनी, मीनाक्षी एरवाल , ईशु मेघवाल राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरदा, इटावा के सुनील सुमन , साक्षी मीणा, निखिल नागर को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वोदय चिल्ड्रन उमावि, भंवरगढ़, बारां की दिव्यांशी मीणा, भारती शर्मा कक्षा ,अक्षिता नागर , मित्तल इंटरनेशनल स्कूल, मानपुरा, कोटा के पूर्वांश शर्मा, दीपाली हाड़ा, स्नेहा गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा सेक्टर 6 कोटा के प्रियांशु अग्रवाल, राधिका कंवर , नंदिनी पोरवाल,  नालंदा एकेडमी स्कूल, कोटा के  जारा इमरान, अरोज मंसूरी , मनस्वी जैन  ,श्री संस्कार अकादमी  स्कूल शिवाजी नगर बारां के प्रिंस बैरवा, पूनम शर्मा,  गुंजन पांचाल ,श्री करणी नगर विकास समिति गोवर्धनपुरा, कोटा के विकास सुमन मेहरा, कपिल राज , रोहित बैरवा , हरिशंकर मजूमदार ,कमल, गोविंद, अजय, हरीश, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुमानपुरा की  निशा नायक, जेबा, समायरा, वृंदालय नि:शुल्क विद्यालय महावीर नगर विस्तार योजना  के  युक्ति, अर्जुन, विनीत, राजकीय महाविद्यालय, बाराँ के  प्रवीण गोचर , शिवराज सिंह हाड़ा, प्रिंस कुमार पंकज , राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय , कोटा के अंकित बंसल , अभिषेक मीना,आशीष सोनी ,अंजु सिंह, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बोरखेड़ा क नताशा , जाह्नवी , अक्षिता, मांगी  चित्रांश , कुशाल एवं  प्रिंस को पुरस्कृत किया गया।
 साहित्यकारों का सम्मान
 बाल कविता लेखन प्रोत्साहन प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर रहने वाले साहित्यकार योगीराज योगी,अर्चना शर्मा ,अल्पना गर्ग एवं सन्जू श्रृंगी को सम्मानित किया गया। बाल साहित्य मेला आयोजन में पहल कर सक्रिय योगदान और कार्यक्रम आयोजित करवाने वाले  सहयोगी साहित्यकार  डॉ. हिमानी भाटिया,डॉ. अपर्णा पांडे,डॉ. इंदु बाला शर्मा, डॉ. वैदेही गौतम, डॉ. प्रीति मीणा, विजय शर्मा, स्नेहलता शर्मा, मंजु कुमारी,महेश पंचोली, विजय जोशी एवं  रेखा पंचोली को सम्मानित किया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार