अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब लॉस एंजिल्स तक पहुँच गई है। खबर आ रही है कि इन आग की लपटों में कई हॉलीवुड सितारों के घर समेत 2000 इमारतें जलकर बिलकुल खाक हो गई हैं और कुल 28 हजार घर इस आग के कारण प्रभावित हुए हैं। 5 लोगों की मौत के बीच इस भयावह स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 1,30,000 लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है और 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें चारों तरफ आग ही आग दिख रही है। बताया जा रहा है कि जंगल से फैलना शुरू हुई आग अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों में फैल गई है। इस भीषण आग की चपेट में 28 हजार एकड़ इलाका पूरी तरह से जल गया है।
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि यूएन प्रमुख, जंगलों में लगी आग के तेज़ी से फैलने, उससे हुई व्यापक पैमाने पर हुई बर्बादी से स्तब्ध और दुखी हैं.
उन्होंने पीड़ितों के परिजन के प्रति अपनी शोक सम्वेदना व्यक्त की है और विस्थापित हुए लोगों के साथ एकजुटता जताई है. इनमें से अनेक लोग अपने घर खो चुके हैं.
इस दावानल में अब तक पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एक हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और सैकड़ों इमारतें बर्बाद हो गई हैं.
अमेरिका में मौसमी पूर्वानुमान लगाने वाली कम्पनी ‘एक्यूवैदर’ के अनुसार, इस आपदा में 50 अरब डॉलर से अधिक का नुक़सान होने की आशंका है.
स्थानीय अधिकारियों ने इसे अभूतपूर्व, ख़तरनाक पैमाने पर फैली आग बताया है, जिसे नियंत्रण में लाने के लिए साढ़े सात हज़ार से अधिक अग्निशमन कर्मचारी प्रयासरत हैं.
शुष्क पौधे, वनस्पति, लकड़ी और तूफ़ान की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं से इन आग की लपटों ने गहन रूप धारण कर लिया गया. आग लगने की छह अलग-अलग घटनाओं में क़रीब चार पर क़ाबू पाना सम्भव नहीं हो सका.
ज़रूरी संसाधनों की क़िल्लत और प्रभावित इलाक़ों तक पहुँचने के रास्ते में कठिनाई की वजह से इन लपटों को बुझाने में देरी हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वनों में आग लगने की घटनाओं और उनसे होने वाले असर में कमी लाने के लिए रोकथाम रणनीति अपनाए जाने पर बल दिया. इनमें जंगलों में झाड़ियों की नियमित रूप से सफ़ाई करने, अग्निशमन टीम के लिए जल आपूर्ति मुहैया कराने और आग की लपटों पर क़ाबू पाने की क्षमता का परीक्षण करने समेत अन्य उपाय हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कैलिफोर्निया के जंगलों में 3 आग लगी है। इन्हें पैलिसेड्स, हर्स्ट और ईटन फायर का नाम दिया गया है। पैलिसेड्स फायर पैलिसेड्स ड्राइव के दक्षिण-पूर्व से शुरू हुई थी, जो 17,234 एकड़ इलाके को प्रभावित कर चुकी है। वहीं ईटन फायर लॉस एंजिल्स के उत्तर में फैले जंगलों में एक घाटी के पास लगी थी, जिसके कारण 10,600 एकड़ इलाका जल चुका है। हर्स्ट फायर सैन फर्नांडो के उत्तर में एक उपनगरीय इलाके में लगी थी और ये अब तक अपनी चपेट में 855 एकड़ इलाके को ले चुका है। खबरें अभी भी यही बता रही हैं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है जिसके कारण कैलिफोर्निया के गवर्नर ने वहाँ आपातकाल की घोषणा कर दी है।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के पीछे का कारण सूखी लकड़ियाँ, बारिश में कमी और तेज रफ्तार में चल रही हवाओं को बताया जा रहा है। अक्टूबर में यहाँ बहुत ही कम मात्रा में बारिश हुई थी जिसकी वजह से लकड़ियाँ सूखती गईं। 6 जनवरी को डब जंगली इलाकों में पेड़ों के जलने की शुरुआत हुई तो ये आग देखते ही देखते फैल गई। कुछ ही घंटों में हजारों एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
भीषण आग के कारण शहरों में तबाही मची हुई है। केवल आम लोग ही नहीं हॉलीवुड स्टार्स तक अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक कई हॉलीवुड स्टार्स
लॉस एंजिल्स तक फैली आग के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को भी दिक्कत हुई। उन्हें आग के कारण समय से पहले उनका होटल छोड़ने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर की। उन्होंने कहा, “मैं LA में हूँ और जंगल में लगी आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह सच में भयानक है। हमें पाँच मिनट पहले ही यहाँ से निकलने का आदेश मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहाँ से निकल रही हूँ। मैं एयरपोर्ट जाऊँगी और वहाँ आराम करूँगी क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊँ, वो कैंसिल न हो। ये सब बहुत ज्यादा डरावना है। मुझे उम्मीद है लोग सुरक्षित होंगे। इतना डरावना मैंने पहले कुछ नहीं देखा।”
बता दें कि कैलिफोर्निया के जंगल में आग पहली बार नहीं लगी। पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया में 78 बार आग लग चुकी है। चूँकि इन जंगलों के पास रिहायशी इलाके ज्यादा हैं इसलिए इस आग से होने वाला नुकसान बहुत ज्यादा होता है। बताया जाता है कि 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे भयावह आग थी। तब, लगभग 83 हजार एकड़ इलाके को चपेट में लिया था और 3 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ा था।