‘रण उत्सव’ पर जारी विशेष आवरण के माध्यम से देश-दुनिया में होगा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार – पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव
अहमदाबाद। गुजरात के धोरडो गाँव में रण उत्सव के तहत आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “कच्छड़ों बारेमास” में भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘रण उत्सव’ पर एक विशेष आवरण और विरूपण गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा 15 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया। सौराष्ट्र एवं कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को विशेष आवरण की प्रथम प्रति भेंट किया। इस विशेष आवरण पर कच्छ कशीदाकारी पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विशिष्ट विरूपण किया गया।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने कहा कि 2005 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा शुरू किया गया रण उत्सव आज एक वैश्विक उत्सव बन गया है। देश-विदेश के लोग आतुरता से इस उत्सव का इंतज़ार करते हैं। प्रकृति, संस्कृति, कला, परम्परा और विरासत के इस उत्सव ने न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति दी है बल्कि इसे वैश्विक सांस्कृतिक मंच में बदल दिया है। डाक विभाग द्वारा रण उत्सव पर जारी विशेष आवरण की सराहना करते हुए कहा कि डाक टिकट और विशेष आवरण किसी भी राष्ट्र की संस्कृति और विरासत को अन्य भागों से जोड़कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करते हैं और सांस्कृतिक संदर्भ स्थापित करते हैं । मुख्यमंत्री ने रण उत्सव में हस्तशिल्प और कारीगरी के विभिन्न स्टॉल के साथ डाक विभाग के स्टॉल का भी विजिट किया और डाक सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर उन्हें गुजरात की थीम पर आधारित पर्सनलाइज्ड माई स्टैंप भी भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष 2023 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने धोरडो की जीवंतता और कई आकर्षणों को मान्यता दी, और इसे “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव 2023” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘रण उत्सव’ पर विशेष आवरण को एक विशिष्ट प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। इसमें कच्छ का रण, सफेद नमक के रेगिस्तान, टेंट सिटी, सूर्यास्त, सजे-धजे ऊंट और वाद्य यंत्रों को सहेजती जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। इसमें दर्ज है कि वर्ष 2005 में शुरू किया गया तीन दिवसीय उत्सव आज अपनी लोकप्रियता के चलते कच्छ के रण के पास धोरडो गाँव में 100 दिवसीय उत्सव में तबदील हो चुका है। सफेद रेत पर तंबुओं का शहर अपनी रोमांचकता के चलते देश- दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता है। गुजरात में कच्छ का रण अपनी सफेद नमकीन रेगिस्तानी रेत के लिए प्रसिद्ध है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान माना जाता है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि रण उत्सव न केवल एक पर्यटन स्थल है बल्कि यह कच्छ की आत्मा का उत्सव भी है। ऐसे में एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में रण उत्सव पर जारी इस विशेष आवरण के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और विरासत से अवगत हो सकेगी। ये विशेष आवरण फिलेटली का एक अद्भुत हिस्सा बनकर और डाक टिकट लगकर देश-विदेश में भी जायेंगे, जहाँ रण के उत्सव की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे। इसका पर्यटन के क्षेत्र में भी देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
गौरतलब है कि रण उत्सव कच्छ के सांस्कृतिक रंगों को बिखेरता है। यहां संस्कृति, कला, संगीत और स्थानीय हस्तशिल्प का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है। यह उत्सव कच्छ की परंपराओं को जीवंत करता है और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है।
कच्छ मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री एस. आर. मिस्त्री ने बताया कि ‘रण उत्सव’ पर जारी उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसे रण उत्सव में डाक विभाग के विशेष स्टॉल के माध्यम से भी लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर मंत्री (पर्यटन), श्री मुलुभाई बेरा, सांसद कच्छ, श्री विनोदभाई चावड़ा, प्रमुख जिला पंचायत, श्री जनकसिंह जाडेजा, जिला भाजपा प्रमुख, श्री देवजीभाई विरचंद, विधायक भुज, श्री केशुभाई पटेल विधायक रापर, श्री वीरेंद्रसिंह जाडेजा, विधायक गांधीधाम, श्रीमती मालतीबेन महेश्वरी, विधायक अबाडासा, श्री प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, विधायक अंजार, श्री त्रिकमभाई चांगा, सचिव (पर्यटन), श्री राजेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक और आयुक्त (पर्यटन), सुश्री सैडिंगपुई छकछुक, कलेक्टर कच्छ, श्री अमित अरोड़ा, जिला विकास अधिकारी कच्छ, श्री एस.के.प्रजापति, सरपंच धोरडो, श्री मिया हुसैन, अधीक्षक डाकघर, कच्छ मंडल, श्री एस.आर. मिस्त्री सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।