Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिचैक-मैट का लक्ष्य लिए उज्जैन पहुंचे देशभर के सैकड़ों खिलाड़ी

चैक-मैट का लक्ष्य लिए उज्जैन पहुंचे देशभर के सैकड़ों खिलाड़ी

उज्जैन – फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा की घड़ी नजदीक आ चुकी है। 21 दिसम्बर शनिवार की सुबह 9 बजे इंदौर रोड स्थित स्टेनफोर्ड इंटरनेशलन स्कूल में इस भव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा आयोजित की गई है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शतरंज के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा सहित देशभर के 300 से अधिक दिग्गज खिलाड़ी उज्जैन आ चुके हैं।
शतरंज स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. ए.के. पाल ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे प्लेयर्स मीटिंग होगी और 11 बजे से शतरंत के कड़े मुकाबलों की शुरूआत होगी। स्पर्धा का निर्णय नौ राउंड में होगा। पहला राउंड शनिवार की सुबह 11ः00 बजे आरंभ होगा, दूसरा दोपहर 01ः00 बजे, तीसरा 02ः30 बजे, चौथा 04ः30 बजे और पहले दिन का अंतिम राउंड शाम 06ः00 आरंभ होगा। इसी तरह 22 दिसम्बर रविवार को छठें राउंड से स्पर्धा आरंभ होगी, जो कि प्रातः 10ः00 बजे शुरू होगा, सातवां राउंड दोपहर 12ः00 बजे, आठवां राउंड 02ः00 बजे, नौवां और अंतिम राउंड दोपहर 03ः30 बजे से आरंभ होगा।
 उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन ने बताया कि इस शतरंज स्पर्धा में बतौर चीफ आर्बिटर एआई श्रीहरि नारापुरम, डिप्टी आर्बिटर एफए नागालक्ष्मी नारापुरम और अनिकेत मोहन, एसएनए शिखा पलटा और हिमानी बजाज, एसए शुभम कुशवाह और अमन सिंह उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा में ग्रेंड मास्टर, इंटरनेशलन मास्टर्स, वूमन चेस प्लेयर्स भी शामिल होंगी।

(महावीर जैन)
सचिव
उज्जयिनी जिला शतरंज संघ, उज्जैन
9425091988, 7000091740

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार