कोटा । जबलपुर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था कादंबरी द्वारा शनिवार 9 नवंबर 24 को शहीद स्मारक भवन, जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार एवं पत्रकार अलंकार सम्मान समारोह में कोटा के लेखक और पत्रकार डॉ.प्रभात कुमार सिंघल को पांच हजार रुपए के स्व. सिद्धार्थ भट्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, मुख्य अथिति कुलाधिपति भोपाल डॉ.संतोष चौबे और सम्मान प्रदाता श्रीमती मीना पुरुषोत्तम भट्ट ने वैजयंती माला पहनाकर , साल ओढ़कर, सम्मान पत्र और राशि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों से आए 118 साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
संस्था के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि डॉ. सिंघल को यह सम्मान इतिहास, पुरातत्व,कला, संस्कृति, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में समग्र लेखन के लिए प्रदान किया गए। उन्होंने अब तक 51 पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है। अपनी 46 वर्ष की पत्रकार यात्रा के दौरान 10 हजार से अधिक आलेख, फीचर, रिपोर्ताज, स्तंभ और संपादकीय, यात्रा संस्मरण, बाल साहित्य, साक्षात्कार आदि विधाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र – पत्रिकाओं में लिखा हैं। संस्था की स्मारिका के लोकार्पण में भी इन्हें शामिल किया गया।
डॉ.सिंघल को मिले इस सम्मान का हाड़ोती के साहित्यकारों, पत्रकारों, जन संपर्क कर्मियों, और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने अपने लेखन से हाड़ोती का गौरव बढ़ाया है।