कोटा हाड़ोती के रचनाकारों का बाल साहित्य में अवदान विषय पर पुस्तक का लेखन किया जाएगा। हाड़ोती में बाल साहित्य की स्थिति का आकलन कर इसके विकास की दृष्टि से पुस्तक का लेखन लेखक और जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल करेंगे। पुस्तक में बाल रचनाकार का परिचय और उसके साहित्यिक अवदान का समीक्षात्मक मूल्यांकन किया जाएगा।
उन्होंने बाल साहित्यकारों से अपील की है कि वे अपनी बाल कृतियां उन्हें शीघ्र उपलब्ध करवाए। उल्लेखनीय है कि हाड़ोती के रचनाकारों पर आधारित जियो तो ऐसे जियो और महिला रचनाकारों पर आधारित नारी चेतना की साहित्यिक उड़ान की सफलता को देखते हुए बाल साहित्य अवदान पर पुस्तक लिखने का निर्णय लिया है।