मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर अपनी महिला कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने और कार्यस्थल पर लैंगिक समावेशिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से रेलवे क्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने और उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में वसई रोड स्टेशन से एक कंटेनर मालगाड़ी का परिचालन पूर्णतः महिला क्रू द्वारा किया गया। इस क्रू में लोको पायलट (मालगाड़ी) श्रीमती मीरा बाई मीणा, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट श्रीमती उत्कर्षा शर्मा तथा गार्ड (ट्रेन प्रबंधक) श्रीमती कैरल डिसूजा शामिल रहीं। यह विशेष पहल रेलवे के परिचालन क्षेत्र में महिलाओं के समावेश और उनकी दक्षता को दर्शाने का एक सराहनीय प्रयास था। इस सफल परिचालन के माध्यम से पश्चिम रेलवे ने महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया और यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी तकनीकी एवं परिचालन क्षेत्र में समान रूप से सक्षम हैं।
श्री अभिषेक ने आगे बताया कि महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम रेलवे के महालक्ष्मी ट्रैक्शन सबस्टेशन (TRD) पर कार्यरत सम्पूर्ण महिला मेंटेनेंस टीम का सम्मान किया गया। इस टीम को पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO) श्रीमती मंजुला सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया। यह टीम 25 केवी और 110 केवी के ट्रैक्शन पावर सप्लाई उपकरणों का रखरखाव करती है, जिससे उपनगरीय रेल सेवाओं का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित होता है। यह टीम रेलवे में तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
इसी क्रम में, पश्चिम रेलवे ने माटुंगा रोड रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सम्पूर्ण महिला टीम का भी सम्मान किया। यह स्टेशन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल हैं। इन सभी महिला कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से यह स्टेशन सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती मंजुला सक्सेना द्वारा इन महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनके समर्पण और सेवा भावना को सराहना दिया जा सके।
महिला दिवस के अवसर को और अधिक खास बनाने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रेडियो चैनल फीवर 104 एफएम के सहयोग से “पश्चिम रेलवे की नायिका” शीर्षक से एक विशेष वीडियो जारी किया गया। यह वीडियो पश्चिम रेलवे की महिला कर्मचारियों की प्रेरणादायक कहानियों को प्रदर्शित करता है, जिन्होंने रेल परिचालन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, पश्चिम रेलवे की वरिष्ठ मोटरमैन श्रीमती प्रीति कुमारी के संघर्ष और सफलता की कहानी को दर्शाने वाला एक विशेष पॉडकास्ट भी जारी किया गया, जिसे पश्चिम रेलवे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस पॉडकास्ट के माध्यम से आम जनता महिला कर्मचारियों के योगदान और उनकी कार्यक्षमता को नजदीकी से समझ सकेगी।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों और कार्यस्थलों के लिए ‘लैंगिक समावेशी प्रणाली के लिए दिशा-निर्देश’ भी जारी किए गए। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य कार्यस्थल पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, एक सुरक्षित एवं समावेशी कार्यसंस्कृति सुनिश्चित करना और रेल परिचालन के सभी क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
पश्चिम रेलवे अपने महिला कर्मचारियों के महत्वपूर्ण योगदान को पहचानते हुए भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर किए गए इन सभी कार्यक्रमों और पहलों ने पश्चिम रेलवे की प्रगतिशील सोच और महिला कर्मचारियों के प्रति सम्मान का एक उदाहरण प्रस्तुत किया। पश्चिम रेलवे का यह प्रयास कार्यस्थल पर समान अवसरों और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।