Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeखबरें - दुनिया भर कीभुवनेश्वर में महाराजा अग्रसेन की 5178वीं जयंती मनाई गई

भुवनेश्वर में महाराजा अग्रसेन की 5178वीं जयंती मनाई गई

भुवनेश्वर  ।  हाल ही में स्थानीय मंचेश्वर ला फिएस्टा मण्डप में सायंकाल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन खुर्द्धा इकाई एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन की 5178वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का आरंभ रैली तथा परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मारवाड़ी युवा मंच के कुल 18 छोटे-छोटे बच्चे अग्र समाज के पितामह महाराजा अग्रसेन जी कुल 18 गोत्रों के रुप में मंच के सामने विराजमान थे।
 महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी गई। तत्पश्चात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें महाराजा अग्रसेन जी जीवनी पर आधारित मोहक नृत्य नाटिका का मंचन हुआ।मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हरिश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मंच के सचिव आकाश झुनझुनवाला आदि के नेतृत्व में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में आगत सभी मेहमानों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर तथा अग्रसेन महाराज के लॉकेट की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महाराजा अग्रसेन के दिखाई पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।मुन्ना लाल अग्रवाल एवं मनीष खंडेलवाल ने कार्यक्रम संयोजन का काम किया जबकि  मुन्ना लाल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी का संक्षिप्त परिचय दिया।
समारोह में के प्रारंभ में भुवनेश्वर रसुलगढ़ पुलिस थाना से कार्यक्रम स्थल तक भगवान अग्रसेन की भव्य रैली-झांकी निकाली गई। कोलकाता से आमंत्रित रंगारंग कार्यक्रम की टीम ने  भगवान अग्रसेन जी की जीवनी के ऊपर मोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार