-भोपाल में रेडक्लिफ स्कूल सील, रद्द होगी मान्यता
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल द्वारा रेडक्लिफ स्कूल के बाहर 3 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरुद्ध में प्रदर्शन किया गया l एबीवीपी द्वारा आरोपी के विरुद्ध फांसी की मांग की गई , साथ ही साथ स्कूल की मान्यता भी खत्म करने की मांग की गई है l एसडीएम द्वारा मान्यता समाप्ति कार्यवाही का सूचना पत्र लिखित में परिषद को दिया गया है 2 दिन के भीतर स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी और स्कूल सील कर दिया गया है ।
एसडीएम ने कहा- मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव बना रहे हैं। टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा ने स्कूल के अंदर से अनाउंस किया कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर प्रस्ताव बना रहे हैं।
एसडीएम ने बताया कि 4 सदस्यीय जांच समिति 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। प्रशासन ने स्कूल में छात्र छात्राओं के सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच समिति ने दिए गए निर्देशों के तहत स्कूल की जांच शुरू कर दी है।
महानगर मंत्री शिवम् जाट ने कहा कि ऐसे दूषित मानसिकता एवं नीच कार्य करने वाले को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो और ऐसे आरोपी को संरक्षण देने वाले विद्यालय की भी जल्द से जल्द मान्यता खत्म हो।
महानगर सहमंत्री आरती ठाकुर ने कहा कि यह घटना निंदनीय है किसी भी विद्यालय में इस तरीके की घटना होना सही नहीं है।विद्यार्थी परिषद छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन साहसी जैसे कहीं माध्यमों से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस सिखाती है उसकी प्रकार सभी स्कूलों में सेल्फ डिफेंस क्लास कंपलसरी की जाएं।
महानगर सहमंत्री करिश्मा पवार ने कहा कि थर्ड क्लास की छात्रा के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है उसके दोषी कासिम रेहान को फांसी हो, अपराध की निष्पक्ष जांच हो और सरकार द्वारा महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।
विभाग छात्रा प्रमुख मुस्कान राजपूत राजपूत ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो नही तो फिर किसी न्यूज में दूसरी छात्रा की ख़बर आयेगी ।