Tuesday, December 17, 2024
spot_img
Homeकविताशुभ दिन

शुभ दिन

वह शुभ दिन
आज तक याद है
जब उनसे बंधी थी नेह की डोर
दिनों -दिन मजबूत हुई यह डोर,
चांद तारों की तरह
हम उनके
वो हमारे दिल में रहने लगे.
हम उनकी, वो हमारी राह बने,
हो जाता था हल
हर मसला हल
हिलमिल कर,
हर छोटी -मोटी बात को करके
नजरअंदाज और दरकिनार,
थामे रहे नेह की डोर
हम दोनों.
न जाने कैसे
नेह के चाँद पर
ग्रहण की तरह
आया एक दिन ऐसा
कि
इक छोटी सी भूल हमारी
नश्तर बनकर चुभी उन्हें..!
मनाने की अनुनय- विनय भी
आई  नहीं काम
नेह का नाता टूट सा गया
चुभती शूल सी भूल
उन्हें
हरेक पल,
फिर भी
 रही सदा ही मन में एक
आशा की किरण
कि जरूर आएगा
वो शुभ दिन
जब
मिल बैठेंगे साथ पुनः हम
सुखद समीरन के आँगन में ।
————-
स्वरचित
लेखक एवं पत्रकार, कोटा

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार