Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeशेरो शायरीहम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब, आई बरसात तो...

हम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब, आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया

बारिश का मौसम  आते ही प्रकृति एक अलग रंग में रंग जाती है। हम भी बारिश के साथ  प्रकृति की इस मनोहारी छटा में डूबने लगते हैं। कवियों और शायरो ने बारिश पर अपनी भावनाएँ अलग ही ढंग से व्यक्त की है। प्रस्तुत है बारिश के मौसम पर जाने माने शायरों के चुनिंदा शेऱ।

उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई
-जमाल एहसानी

तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे
-जमाल एहसानी

मैं वो सहरा जिसे पानी की हवस ले डूबी
तू वो बादल जो कभी टूट के बरसा ही नहीं
-सुल्तान अख़्तर

धूप ने गुज़ारिश की
एक बूँद बारिश की
-मोहम्मद अल्वी

अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की
-परवीन शाकिर

बारिश शराब-ए-अर्श है ये सोच कर ‘अदम’
बारिश के सब हुरूफ़ को उल्टा के पी गया
अब्दुल हमीद अदम

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था
-क़तील शिफ़ाई

बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी
-हसरत मोहानी

टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए
-सज्जाद बाक़र रिज़वी

कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था
-अख़्तर होशियारपुरी

साथ बारिश में लिए फिरते हो उस को ‘अंजुम’
तुम ने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई
-अंजुम सलीमी

याद आई वो पहली बारिश
जब तुझे एक नज़र देखा था
-नासिर काज़मी

ओस से प्यास कहाँ बुझती है
मूसला-धार बरस मेरी जान
-राजेन्द्र मनचंदा बानी

क्यूँ माँग रहे हो किसी बारिश की दुआएँ
तुम अपने शिकस्ता दर-ओ-दीवार तो देखो
-जाज़िब क़ुरैशी

दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वर्ना मैं
बारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ
-अज़हर फ़राग़

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
-निदा फ़ाज़ली

भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है
-मरग़ूब अली

हम से पूछो मिज़ाज बारिश का
हम जो कच्चे मकान वाले हैं
-अशफ़ाक़ अंजुम

हम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया
-सुदर्शन फ़ाकिर

गुनगुनाती हुई आती हैं फ़लक से बूँदें
कोई बदली तिरी पाज़ेब से टकराई है
-क़तील शिफ़ाई

बरस रही थी बारिश बाहर
और वो भीग रहा था मुझ में
-नज़ीर क़ैसर

अब के बारिश में तो ये कार-ए-ज़ियाँ होना ही था
अपनी कच्ची बस्तियों को बे-निशाँ होना ही था
-मोहसिन नक़वी

‘कैफ़’ परदेस में मत याद करो अपना मकाँ
अब के बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा
-कैफ़ भोपाली

दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़
अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़
-शबाब ललित

घटा देख कर ख़ुश हुईं लड़कियाँ
छतों पर खिले फूल बरसात के
-मुनीर नियाज़ी

अजब पुर-लुत्फ़ मंज़र देखता रहता हूँ बारिश में
बदन जलता है और मैं भीगता रहता हूँ बारिश में
-ख़ालिद मोईन

क्या कहूँ दीदा-ए-तर ये तो मिरा चेहरा है
संग कट जाते हैं बारिश की जहाँ धार गिरे
-शकेब जलाली

दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
फिर ये बारिश मिरी तंहाई चुराने आई
-कैफ़ भोपाली

फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं
हवा कहती है मुझ से ये तमाशा कैसा लगता है
-अब्दुल हमीद

और बाज़ार से क्या ले जाऊँ
पहली बारिश का मज़ा ले जाऊँ
-मोहम्मद अल्वी

कोई कमरे में आग तापता हो
कोई बारिश में भीगता रह जाए
-तहज़ीब हाफ़ी

वो अब क्या ख़ाक आए हाए क़िस्मत में तरसना था
तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत आज ही इतना बरसना था
-कैफ़ी हैदराबादी

आने वाली बरखा देखें क्या दिखलाए आँखों को
ये बरखा बरसाते दिन तो बिन प्रीतम बे-कार गए
-हबीब जालिब

कच्ची दीवारों को पानी की लहर काट गई
पहली बारिश ही ने बरसात की ढाया है मुझे
-ज़ुबैर रिज़वी

फ़ुर्क़त-ए-यार में इंसान हूँ मैं या कि सहाब
हर बरस आ के रुला जाती है बरसात मुझे
-इमाम बख़्श नासिख़

साभार-  https://www.rekhta.org/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार