Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिस्वयंसेवकों द्वारा संचालित आइसोलेशन व कोविड केयर सेंटर में 17300 बेड की...

स्वयंसेवकों द्वारा संचालित आइसोलेशन व कोविड केयर सेंटर में 17300 बेड की व्यवस्था

नई दिल्ली. कोरोना का वर्तमान संकट गंभीर है, लेकिन समाज, सरकारें तथा प्रशासन व हमारे कोरोना योद्धा संकट के समय तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं. सकारात्मकता और सामूहिक शक्ति के बल पर ही हम इस गम्भीर संकट से जीत पाएंगे. समाज में विभिन्न संगठन व संस्थाओं ने भी मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए कई आवश्यक उपक्रम प्रारंभ किये हैं, जिनमें सेवाभाव से हज़ारों लोग सक्रिय हुए हैं.

कोरोना की प्रथम लहर की भांति दूसरी लहर में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सेवा भारती सहित अन्य संगठन व संस्थाओं के माध्यम से प्रभावित परिवारों व जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने के कार्य में जुटे हुए हैं. इस संकट काल में स्वयंसेवकों ने स्वतःस्फूर्त होकर क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता पर कई प्रकार के सेवा कार्य शुरू किए हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की.

कोरोना के संभावित लोगों हेतु आइसोलेशन केंद्र व संक्रमित रोगियों हेतु कोरोना केयर सेंटर, सरकारी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में सहायता उपलब्ध करवाना, सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर, ऑनलाइन चिकित्सकीय सलाह, रक्तदान, प्लाज्मादान, अंतिम संस्कार का कार्य, आयुर्वेदिक काढ़ा व दवा वितरण, समुपदेशन (काउंसलिंग), ऑक्सीजन आपूर्ति व एम्बुलेंस सेवा, भोजन, राशन व मास्क तथा टीकाकरण अभियान व जागरूकता, शव वाहन जैसे आवश्यक कार्य स्वयंसेवकों ने प्रारंभ किए हैं.

स्वयंसेवकों द्वारा सहायता के लिए देशभर में लगभग 3800 स्थानों पर हेल्पलाइन सेंटर्स चलाए जा रहे हैं. इसी प्रकार वैक्सीनेशन शिविर, सहयोग व जागरूकता अभियान में 7500 से अधिक स्थानों पर 22 हजार से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए हैं, जिसमें अभी तक कई लोगों को वैक्सीनेशन करवाया गया है. देशभर में 287 स्थानों पर आइसोलेशन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 9800 से अधिक बिस्तर की व्यवस्था है. इसके साथ ही 118 शहरों में कोविड केयर सेंटर भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें 7476 बिस्तर की व्यवस्था है, इनमें से 2285 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं. इन केंद्रों के संचालन में 5100 से अधिक कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं. इनके अलावा सरकारी कोविड केयर केंद्रों में भी स्वयंसेवक व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं. देश में 762 शहरों में संचालित 819 सरकारी कोविड केयर केंद्रों में 6000 से अधिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं. स्वयंसेवकों ने 1256 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 44 हजार यूनिट रक्तदान करवाया है. देशभर में 1400 स्थानों पर संचालित चिकित्सकीय हेल्पलाइन के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं, इन केंद्रों में 4445 चिकित्सक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

1- हेल्पलाइन सेंटर्स –

स्थान – 3770

2- सरकार के सहयोग में संचालित वैक्सीनेशन केन्द्र –

टीकाकरण केंद्र स्थान – 2904

सरकारी केंद्र में सहयोग एवं जनजागरण – 4773 स्थानों पर

सहभागी कार्यकर्ता संख्या – 22274

3- आइसोलेशन केंद्र –

शहर – 287

बिस्तर संख्या – 9838

कार्यकर्ता – 3194

4- कोविड केयर केंद्र –

शहर – 118

बिस्तर संख्या – 7476

सेवित जन – 18379

ऑक्सीजन युक्त बिस्तर – 2285

कार्यकर्ता – 1989

5- सरकारी कोविड केयर केंद्र में सहयोग –

शहर- 762

कितनें केंद्रों में – 819

कार्यकर्ता – 6030

6- ऑनलाइन डॉक्टर सलाह –

स्थान – 1399

सक्रिय डॉक्टर्स – 4445

सेवित जन – 1,51,257

7- संक्रमित परिवारों / व्यक्तियों को भोजन –

स्थानों – 3315

अब तक वितरित पैकेट – 5,37,436

8- रक्तदान –

कितने स्थान पर – 1256

रक्त यूनिट – 43,972

9- प्लाज्मा दान –

कितने स्थान पर – 426

सेवित जन – 4193

10- आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण –

स्थान – 5921

सेवित जन – 40,51,088

11- समुपदेशन केंद्र (काउन्सलिंग) –

स्थान – 1242

सेवित जन – 75,751

12- अंत्यसंस्कार में सेवा –

कितने स्थान पर – 816

13- शव वाहन सेवा –

स्थान -303

17300 beds arranged in Isolation and covid care centers run by Seva Bharati

New Delhi. The present crisis of Corona is serious, but society, governments, administration and our Corona warriors are working with a great sense of urgency to meet this challenge. We will be able to overcome this crisis only through positivity and collective strength. Various organizations and institutions in the society have also started coordinating taking many new initiatives in which thousands of people are participating displaying great spirit of service.

Like the first wave of Corona, in the second wave also, the swayamsevaks (volunteers) of the Rashtriya Swayamsevak Sangh are engaged in the work of providing assistance to the affected families and the needy through Sewa Bharati and many other organizations and institutions. During this period of crisis, swayamsevaks have spontaneously started many types of service work according to the needs of the regions where they are working.

In a press release issued by RSS Akhil Bharatiya Prachar Pramukh Sunl Ambekar told that swayamsevaks have started many works that include, isolation centers for patients with possibility of Corona and Corona Care Centers for infected patients, providing assistance to government run Covid Care Centers and hospitals, helpline number for assistance, online medical advice, blood donation, plasma donation, helping with funerals, distribution of Ayurvedic kaada and medicines , counseling, oxygen supply and ambulance service, distribution of food ration and masks, help with vaccination campaign, various awareness campaigns and hearse vans to take bodies of the deceased for the last rites.

Helpline centers are being run at around 3800 locations across the country by volunteers. Similarly, more than 22 thousand workers are engaged in organising vaccination camps, providing assistance and running awareness campaigns at more than 7500 places. Isolation centers are being operated at 287 locations across the country, with around 9800 beds. Along with this, Covid Care Centers are also being run in 118 cities where 7476 beds have been provided, out of which 2285 beds are with oxygen facility. There are more than 5100 swayamsevaks working in these centers. Apart from these, the swayamsevaks are also helping to run the government administered Covid Care Centers. More than 6000 workers are supporting 819 government run Covid Care Centers which are operating in 762 cities in the country. The swayamsevaks have organized blood donation camps at 1256 places and donated 44 thousand units of blood. More than 1.5 lakh people have been benefited through medical helplines being operated at 1400 locations across the country where 4445 doctors are providing services in these centers.

1- Helpline centers –

Locations – 3770

2- Vaccination centers operated in collaboration with the government-

Vaccination Center Locations – 2904

Assistance to government centers and awareness campaigns – 4773 locations

Participant worker number – 22274

3- Isolation Centers –

No. of Cities – 287

No. of Beds – 9838

Worker – 3194

4- Covid Care Centers –

No. of Cities – 118

Number of Beds – 7476

Beneficiaries – 18379

Beds with Oxygen – 2285

Workers – 1989

5- Assistance to Government run Covid Care Centers –

No. of Cities – 762

In how many centers – 819

Workers – 6030

6- Online Doctor Advice –

Locations – 1399

Active Doctors – 4445

Served people/Beneficaries – 1,51,257

7- Food to the infected families / persons.

Places – 3315

Packets distributed so far – 5,37,436

8- Blood donation –

How many places – 1256

Blood Units – 43,972

9 – Plasma donation

How many places – 426

Serviced People – 4193

10- Ayurvedic kaada distribution-

Locations – 5921

Served people – 40,51,088

11- Counseling Centers –

Locations – 1242

Served people – 75,751

12- Service at the funeral –

How many places – 816

13- Hearse Van Service –

Locations-303

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार