1

पुस्तकालय प्रशासन द्वारा 21 बालकों सम्मान

कोटा। कोटा पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2021 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में “इंटरनेट सुरक्षा , बाल ऑनलाईन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम एवं बाल शिक्षा मे पुस्तकालयों का महत्व” विषय पर बाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया । अजय सिंह , सहायक अभियंता , सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अनिता वर्मा , एसोशियेट प्रोफेसर हिंदी , राजकीय कला महाविधालय कोटा ने शिरकत की । वक्ता के रूप में सामुहिक चर्चा मे हिस्सा लिया – नितेश शर्मा अल्फिया शेख , मनीषा कुमारी , , विनिता कुमारी , प्रियंका अग्रवाल , विकास गुर्जर , अनुराग सिंह , महावीर राठोर , तोशित कश्यप , पायल बैरवा , नितेश सैनी ने । शशि जैन कार्यक्रम संयोजिका द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरम्भ किया गया I आमंत्रित अतिथियों ने मां शारदे एवं पं जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ सुभारम्भ किया ।

डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष ने कार्यक्रम के शुभारंभ मे कहा कि – ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA) 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के ऑनलाइन होने पर उनकी सुरक्षा करने में मदद करता है। इसे माता-पिता के बारे में जाने और पहले इसके लिए सहमत हुए बिना किसी को भी बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय सिंह ने कहा कि – ऑनलाइन टूल से आप अपने बच्चों की वयस्क सामग्री तक पहुंच को नियंत्रित कर सकते हैं और उन्हें इंटरनेट शिकारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। मुख्य अतिथी डॉ. अनिता वर्मा ने कहा कि – कई इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) अभिभावक-नियंत्रण विकल्प प्रदान करते हैं। आप ऐसा सॉफ़्टवेयर भी प्राप्त कर सकते हैं जो साइटों तक पहुंच को अवरुद्ध करने में मदद करता है और व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन भेजे जाने से रोकता है। अन्य कार्यक्रम ऑनलाइन गतिविधि की निगरानी और ट्रैक कर सकते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मे उपलब्धियां हासिल करने के उपलक्ष्य मे पुस्तकालय प्रशासन द्वारा 21 बालकों को मेरीट मेडल से सम्मानित किया गया । मेरीट मेडल हासिंल करने वालो मे इंशात यादव , अनन्या मेघवाल , निशु मेघवाल यशवर्धन गौतम, नियति मेघवाल, अदिति यादव , अमन बैरवा , शानु मेघवाल , सुरज मेघवाल , मानवेन्द्र सिंह राजपुत , विकास , तनिशा कुमारी , राधिका बैरवा ,वात्सल्य शर्मा , डेयर , आध्या , मौली गुप्ता , अविषा , ब्रेन, पौरवी जैन , सानिध्य नागर एवं अंकित कश्यप नाम शामिल है ।

डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा अंत में राष्ट्र ज्ञान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।